Dhanbad News : जोगता पुलिस ने गुरुवार अलसुबह सीआइएसएफ कैंप के समीप से लोडेड कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक सिजुआ 10 नंबर मोड़ निवासी 28 वर्षीय रोशन कुमार उर्फ रोशन भारती है. वह अपने साथियों के साथ मिलकर आपरधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. गुप्त सूचना पाकर जोगता पुलिस रेस हो गयी और तत्काल एक टीम गठित कर छापेमारी की. इसी क्रम में पुलिस ने युवक रोशन को सीआइएसएफ कैंप के समीप से पकड़ लिया. पुलिस ने युवक की बाइक संख्या जेएच10सी जेड 6099 की तलाशी ली, तो एक कट्टा व जीवित कारतूस पाया. छापेमारी से पूर्व वह भागने में सफल हो गया था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया. कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने साथियों का नाम भी बताया, जिनकी धर-पकड़ के लिए गुरुवार की सुबह से पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है. रोशन को जेल भेज दिया गया. रोशन के खिलाफ जोगता थाना में पहले भी आर्म्स एक्ट के साथ-साथ अन्य दो संगीन मामले दर्ज हैं. थानेदार पवन कुमार ने बताया कि फरार युवकों की तलाश जारी है, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है