दो दिनों से घर से गायब था युवक, पत्नी ने पड़ोसी व उसके एक दोस्त पर जतायी हत्या की आशंका, हत्या के बाद गमछा में पत्थर बांध कर जलकुंभी भरे तालाब में फेंका
Dhanbad News : झरिया थाना क्षेत्र की सिंह नगर गुलगुलिया बस्ती से दो दिनों लापता शंकर भुइयां (38) उर्फ भुचकुनिया का शव शनिवार को सिंह नगर के एक तालाब से मिला. उसकी पत्नी ने आशंका जतायी है कि उसकी तेज धार हथियार व पत्थरों से प्रहार कर हत्या कर शव को यहां फेंक दिया है. शव को छिपाने के उद्देश्य से गमछा में पत्थर बांध कर जलकुंभी भरे तालाब में फेंक दिया था. सूचना पाकर झरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. मृतक की पत्नी पूरनी देवी ने पड़ोस के युवक लेल्हा व उसके एक दोस्त पर हत्या करने की आंशका जाहिर की है. पुलिस लेल्हा को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में झरिया थानेदार शशि रंजन कुमार का कहना है कि का शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों द्वारा लिखित मिलने पर जांचोपरांत दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत होती है.पड़ोसी व उसके दोस्त गुरुवार रात को ले गया था घर से
पत्नी पूरनी देवी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को शंकर घर में था. रात में करीब आठ बजे पड़ोस के लेल्हा भुइयां अपने एक दोस्त को लेकर घर आया. दोनों ने शंकर को साथ ले जाने की जिद करने लगे. उसके बाद उसके पति दोनों के साथ घर से चले गये, जो नहीं लौटे. शुक्रवार की सुबह लोग लेल्हा के घर जाकर उससे अपने पति के बारे में पूछताछ की. लेकिन उसने यह कहकर बात टाल दी कि उसे रात में ही घर लाकर छोड़ दिया था. जब शाम तक घर नहीं लौटे, तो लेल्हा के घर जाकर एक बार फिर पूछताछ की. उसके बाद पूरनी देवी और लेल्हा दोनों ने आसपास की झाड़ियों सहित कई स्थानों पर खोजबीन की. लेकिन उसका पता नहीं चल सका. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने शंकर का शव मिलने की सूचना दी. पत्नी ने इसे हत्या करार देते हुए कहा है कि क्यों घटना को अंजाम दिया गया है, यह वह नहीं जानती है. पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है.
तालाब किनारे मोबाइल व चप्पल देख लोगों ने पत्नी को दी सूचना
शनिवार की सुबह मोहल्ले के कुछ लोग सिंह नगर तालाब की तरफ शौच करने गये, तो तालाब के पास शंकर का मोबाइल और चप्पल पड़ी मिली. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना शंकर की पत्नी को दी. उसके बाद उसके परिजन व स्थानीय लोग तालाब पहुंचे, तो देखा कि एक व्यक्ति का हाथ पानी के ऊपर है. उसके बाच जलकुंभी में फंसे शव को निकाला. देखा कि गमछा में पत्थर बांध कर तालाब में फेंका गया था.कई मामले का वांछित था शंकर भुइयां
शंकर लोहा, कोयला, लूट व आर्म्स एक्ट सहित कई मामले का आरोपी था. शंकर की तलाश पुलिस को थी. उसके पूर्व शंकर भाग कर उस समय गुजरात चला गया था, जब सिंह मेंशन समर्थक धनंजय यादव की हत्या हुई थी. उसके बाद वह वापस धनबाद आकर गुलगुलिया बस्ती में रहने लगा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है