धनबाद-पुटकी.
धनबाद के पुटकी-बोकारो मार्ग पर कोयला लदे ट्रकों से गिरने वाला डस्ट और धूल से बचने के लिए उस पर किया जानेवाला जल छिड़काव अब जानलेवा साबित हो रहा है. ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया. पुटकी के निवासियों ने बताया कि कोयला लदे ट्रकों के लगातार आवागमन के कारण सड़क पर भारी मात्रा में कोल डस्ट जमा हो जाता है. इसकी सफाई ना तो बीसीसीएल करवाता है और ना नगर निगम. हालांकि धूल उड़ने से बचने के लिए इसके ऊपर सीधे पानी छिड़का जाता है. ऐसे में सड़क पर काफी फिसलन हो जाती है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क को अवैध रूप से काटकर कोयला ट्रक पार कराए जा रहे हैं. यही नहीं, कई बार तो ट्रकों को पार कराने के लिए एंबुलेंस तक को रोक दिया जाता है. इससे आम लोगों की जान पर बन आती है. पिछले कुछ महीनों में यहां कई गंभीर सड़क हादसे हो चुके हैं. हाल ही में करकेंद कांटा घर के पास एक बाइक सवार युवक व उसका साला फिसल कर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं भाजपा नेता नित्यानंद बर्णवाल व मुनीडीह के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी भी यहां दुर्घटना के शिकार हो गये.स्थानीय लोगों की मांग
स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल व जिला प्रशासन से मांग की है कि कोल डस्ट की नियमित सफाई की जाये और जल छिड़काव से पहले सड़क को साफ किया जाये. ऐसा नहीं किये जाने पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है