24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : बलियापुर में पीएम किसान सम्मान निधि के 145 मृतकों के खातों का किया गया होल्ड

प्रभात फॉलोअप : बलियापुर सीओ ने की कार्रवाई, जिला स्तरीय टीम कल जायेगी बलियापुर, मामले की करेगी जांच, कई और मामले आने की संभावना

बलियापुर में मृतकों के खाते में भेजी जा रही पीएम किसान सम्मान निधि मामले पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. सोमवार को बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने 145 मृतकों का खाता होल्ड करा दिया है. इसके अलावा अयोग्य लाभुकों के खाते की जांच की जा रही है. जांच में सैकड़ों अयोग्य लाभुकों के मिलने की संभावना है. इधर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम बुधवार को बलियापुर जायेगी. पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े मामले की जांच करेगी. प्रभात खबर ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि मृतकों के खाते में भेजे जाने के मामले को प्रमुखता से उठाया था. सरकार ने संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया. जिला स्तर से जांच शुरू की गयी है.

कुंडू अंचल में मिले थे 816 अयोग्य लाभुक :

बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार सिंह के कुंडू अंचल अधिकारी के पद पर रहते हुए लगभग 816 अयोग्य लाभुकों का सर्वे किया था. लगभग 70 लाख रुपये की वसूली प्रक्रिया शुरू की थी. सीओ श्री सिंह ने ₹66 लाख 6000 वसूली की थी. उन्होंने पाटन अंचल अधिकारी के पद पर रहते हुए भी अवैध रूप से पीएम किसान का लाभ ले रहे लाभुकों का सर्वे कराया था. इनमें हजार से ऊपर मामले आये थे. अंचल अधिकारी श्री सिंह के अनुसार वसूली राशि एक करोड़ से ऊपर हो सकती है. उन्होंने कहा कि पदस्थापन अवधि मात्र दो महीने रहने के कारण नोटिस की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel