गोविंदपुर थाना अंतर्गत चंदूडीह गांव निवासी सनाउल अंसारी (उम्र 16 वर्ष) की नृशंस हत्या मामले के नामजद अभियुक्त असगर अंसारी को पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे रविवार को जेल भेज दिया गया. प्रभारी थानेदार शैलेंद्र कुमार व कांड के अनुसंधानकर्ता विवेक चौधरी के नेतृत्व में शनिवार रात विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के बाद असगर को पुलिस ने पकड़ा गया. सूत्रों के अनुसार प्रेम प्रसंग में सनाउल की हत्या की गयी है. हालांकि असगर ने अपने बयान में पुलिस को कोई ठोस तथ्य नहीं बताया है. उल्लेखनीय है कि सनाउल की लाश पांच जून को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ही बरगीडीह, देवली में एक चहारदीवारी में पेड़ में लटकी मिली थी. उसकी बेरहमी से हत्या की गयी थी. उसका गला दबाया गया तथा गला और हाथ -पैर बांध दिया गया था.
यह भी पढ़ें
रेलवे ट्रेक पर घायल अवस्था में मिला बच्चा, गंभीर
धनबाद-धोखरा के बीच रेलवे लाइन पर एक आठ साल का मासूम घायल अवस्था में मिला है. जीआरपी उसे गंभीर हालत में रेल अस्पताल ले गयी. जहां उसे बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बाद में बच्चे की पहचान भूली निवासी आठ साल के प्रतीक कुमार के रूप में हुई. मामले की जानकारी परिजनों को दी गयी है. परिजनों के अनुसार प्रतीक वहां कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. प्रतीक का इलाज एसएनएमएमसीएच के सर्जिकल आइसीयू में चल रहा है. उसके पैर व हाथ टूट गये हैं. सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट है. रेल थाना की ओर से मामले की जानकारी सीडब्ल्यूसी को दी गयी है. बच्चे की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है