23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : रिटायर कर्मी से 15 लाख की साइबर ठगी का आरोपी बरवाअड्डा से गिरफ्तार

अभिनंदन ने बरवाअड्डा निवासी रिटायरकर्मी योगेंद्र प्रसाद से ऑन लाइन खरीदारी के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी की थी.

15 लाख रुपये के साइबर ठगी के आरोपी अभिनंदन कुमार को धनबाद साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरवाअड्डा के न्यू कॉलोनी निवासी अभिनंदन कुमार को रविवार को जेल भेज दिया गया. अभिनंदन ने बरवाअड्डा निवासी रिटायरकर्मी योगेंद्र प्रसाद से ऑन लाइन खरीदारी के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी की थी. इसके बाद योगेंद्र ने 28 सितंबर 2024 को बरवाअड्डा थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. केस आइओ एसआइ कुंदन कुमार सिंह ने अनुसंधान के दौरान अभिनंदन को बरवाअड्डा से गिरफ्तार किया गया. आइओ ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में वादी के खातों से भेजे गये पैसों की विवरणी विभिन्न बैंक खातों से प्राप्त की गयी. खाता में दर्ज जानकारी के आधार पर अभिनंदन को गिरफ्तार किया गया.

कई लोगों को बना चुका है शिकार :

एसआइ कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि अभिनंदन ने कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है. गिरफ्तारी के बाद पता चला कि उसने विभिन्न बैंकों में लगभग 14 खाता खुलवाया था. इन खातों को लेकर 29 शिकायतें एनसीआरपी पर दर्ज है. आशंका है कि इन खातों के माध्यम से अब तक विभिन्न राज्यों के लोगों से लाखों की ठगी की गयी है.

प्रतिबिंब एप्प से मिली जानकारी के आधार पर हुई गिरफ्तारी :

पुलिस ने बताया कि इसके पास से दो सिम कार्ड मिला है. जांच की गयी, तो पता चला कि दोनों सिम के खिलाफ शिकायत एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज है. प्रतिबिंब एप के माध्यम से ही अभिनंदन की गिरफ्तारी हुई है. वहीं उसके पास से मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel