धनबाद.
बीएसएल में आंदोलन कर रहे विस्थापितों पर लाठीचार्ज के खिलाफ राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर भाकपा माले ने प्रतिवाद कार्यक्रम किया. अध्यक्षता जिला सचिव बिंदा पासवान ने की. इसमें वक्ताओं ने कहा कि तीन अप्रैल को बोकारो में सीआइएसएफ के बर्बर लाठीचार्ज से प्रेम महतो की मौत तथा सैकड़ों लोगों का घायल होना देश को शर्मसार करने वाली घटना है. हजारों विस्थापित युवाओं को वर्षों से नियोजन देने को लेकर अप्रेंटिस के नाम पर बीएसएल छल रही है. इस दौरान एक वर्ष पूर्व बाघमारा में सीआइएसएफ की लाठीचार्ज से तीन लोगों की मौत मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने की जगह जांच के नाम पर मामला ठंडे बस्ते में डाल देने का भी आरोपी लगाया गया.गृहमंत्री व इस्पात मंत्री से मांगा इस्तीफा
इस दौरान भाकपा माले की ओर से गृहमंत्री अमित शाह और इस्पात मंत्री कुमार स्वामी से इस्तीफा देने की मांग की गयी.वहीं सीआइएसएफ के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने, विस्थापन पर रोक लगाने, निजीकरण एवं जबरन भूमि अधिग्रहण पर बंद करने, विस्थापन नीति पर संसद में कानून लाने आदि की मांग की गयी. मौके पर जिला सहसचिव कार्तिक प्रसाद, जिला सदस्य नकुलदेव सिंह, सुभाष चटर्जी, सुभाष सिंह, गोविंदपुर प्रखंड सचिव गोपाल प्रसाद महतो, रमेश सोरेन, सखी दास, विजय पासवान, विश्वजीत राय, बूटन सिंह, जयदीप बनर्जी, जयजीत मुखर्जी, कल्याण घोषाल, लक्ष्मी देवी, लालती देवी, यमुना शर्मा, आसू महतो, दिलीप राम, रंजित दास, बलियापुर प्रखंड सचिव गणेश चंद्र महतो, संतोष रवानी, करण पासवान, सुरेश महतो, शुभम पासवान, शिवबालक पासवान, सुरेश चौहान, अजय शर्मा, हीरालाल महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है