Dhanbad News : शहर के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, आइआइटी आइएसएम धनबाद, विभिन्न डिग्री कॉलेजों, पब्लिक और सरकारी स्कूलों सहित सभी शिक्षण संस्थानों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष योग सत्र आयोजित किये गये. इसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और आम नागरिकों ने योग अभ्यास कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया. शिक्षण परिसरों में प्राचीन भारतीय योग परंपरा की महत्ता को रेखांकित करते हुए जागरूकता कार्यक्रम, भाषण और योग प्रदर्शन हुए. कहीं सूर्य नमस्कार की शृंखलाएं दिखीं तो कहीं प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से तन-मन को संतुलित करने की प्रेरणा दी गयी. पूरे शहर में योग का उत्सव एक जन-आंदोलन के रूप में नजर आया, जिसमें युवा, बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं सभी सहभागी बने.
बीबीएमकेयू में सुबह 6:30 बजे से 8:30 बजे तक योग शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर कुलपति प्रो. (डॉ.) राम कुमार सिंह ने सभी को योग अपनाने और स्वस्थ जीवनशैली पाने की शुभकामनाएं दी. युवाओं को नियमित योग करने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में हिंदी विभाग, पीके. रॉय कॉलेज धनबाद के प्रो. देवेंद्र कुमार चौबे ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन और प्राणायाम का अभ्यास कराया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू, डीन मानविकी संकायाध्यक्ष, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. कार्यक्रम की जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ मुकुंद रविदास ने दी.आइआइटी आइएसएम में 700 प्रतिभागियों ने किया योगाभ्यास :
आइआइटी आइएसएम के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन सेंटर द्वारा आयोजित योग शिविर 700 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के लाइव प्रसारण से हुई. इसके बाद डॉ प्रशांत पाढ़ी, जनरल मैनेजर (इंचार्ज), स्पेशल प्लेट प्लांट, सेल राउरकेला द्वारा कॉमन योगा प्रोटोकॉल के तहत योग सत्र कराया गया. निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में 11 जून को हुई योग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. दिनभर चले आयोजन में छात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता की.धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम ब्रांच :
धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम ब्रांच में आयोजित शिविर में स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों व शिक्षकों ने एक साथ योग किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने योग की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया और इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी.डीपीएस हीरक ब्रांच :
धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक ब्रांच परिसर में योग दिवस पर आयोजित विविध कार्यक्रमों में छात्रों, शिक्षकों एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान 12वीं के विद्यार्थियों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने सामूहिक ध्यान का अभ्यास कराया.राजकमल :
राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में लगभग 3000 छात्र-छात्राओं के अलावा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक साथ योगाभ्यास किया. मौके पर विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ,उप प्राचार्य मनोज कुमार, उप प्राचार्या लीला सिंह, प्रभारी प्रतिमा चौबे, कमलनयन, पार्थ सारथी सरकार, सुमोना दीक्षित, छंदा बनर्जी आदि उपस्थित थे.डीएवी कोयलानगर :
डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर में योग दिवस पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मचारियों ने योगाभ्यास कर नियमित योग का संकल्प लिया. प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव के साथ स्कूल के सभी शिक्षकों ने योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास किया.एसएसएलएनएटी महिला कॉलेज :
एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में एनएसएस इकाई की ओर से योग दिवस मनाया गया. मौके पर प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी एवं छात्राओं ने योगाभ्यास किया. शांति पाठ होने के बाद एनएसएस समन्वयक नीरजा अंजेला खाखा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. आयुष लिंक में सत्र समाप्ति उपरांत वीडियो व लिये गये फोटो को अपलोड किया गया.जीएन कॉलेज :
गुरुनानक कॉलेज धनबाद में एनएसएस इकाई एक एवं दो द्वारा योग जागरूकता सह अभ्यास कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक अंजलि कुमारी और प्रकाश कुमार महतो ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला. प्राचार्या डॉ रंजना दास के साथ कॉलेज के सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों ने एक साथ योग किया.जीजीपीएस :
गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, धनबाद में योग दिवस मनाया गया. मौके पर प्राचार्य सुदीप ठाकुर, सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया.द्वारिका मेमोरियल :
द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी, बिशुनपुर आयोजित शिविर में तृतीय से 12वीं वर्ग के छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने योग शिक्षिका पुष्पा कुमारी व योगाचार्य अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में योग एवं आसान किये. प्राचार्य मदन कुमार सिंह ने योग एवं स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला.क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल :
क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल में शारीरिक शिक्षक शिव कुमार महतो के निर्देशन में योगाभ्यास से हुआ. छात्रों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, ताड़ासन और भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास किया. निदेशक ईसा शमीम ने कहा कि योग जीवन जीने की एक श्रेष्ठ पद्धति है.केके ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन :
केके ग्रुप इंस्टीच्यूशन, गोविंदपुर में योग दिवस मनाया गया. समारोह में केके पब्लिक स्कूल, केके पॉलिटेक्निक, केके टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र व शिक्षकों ने एक साथ योगाभ्यास किया. चेयरमैन रवि चौधरी ने कहा कि योग हम सभी को स्वस्थ रखने और लंबी आयु प्राप्त करने में मदद करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है