23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: एडीआरएम ने किया ट्रेनों का औचक निरीक्षण, टिकट जांच में 145 पकड़ाये

अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) विनीत कुमार की उपस्थिति में धनबाद- बरकाकाना- धनबाद रेलखंड के बीच गाड़ी संख्या 03379 धनबाद- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 19608 मदार- कोलकाता एक्सप्रेस में यात्री सुविधा का निरीक्षण व औचक टिकट जांच किया गया.

धनबाद.

अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) विनीत कुमार की उपस्थिति में गुरुवार को धनबाद- बरकाकाना- धनबाद रेलखंड के मध्य गाड़ी संख्या 03379 धनबाद- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 19608 मदार- कोलकाता एक्सप्रेस में यात्री सुविधा का निरीक्षण व औचक टिकट जांच किया गया. इस दौरान 145 यात्रियों को पकड़ा गया. इनमें बेटिकट यात्रा कर रहे, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले, बिना बुक किये सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल हैं. उनसे एक लाख 40 हजार 785 रुपए जुर्माना वसूला गया. यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गयी.

टिकट जांच अभियान में 242 रेल यात्री पकड़ाये

धनबाद मंडल में गुरुवार को बड़े पैमाने पर टिकट जांच अभियान चलाया गया. धनबाद मंडल के पारसनाथ स्टेशन पर किलाबंदी टिकट जांच अभियान चलाया गया. वहीं धनबाद-कोडरमा–बरकाकाना-धनबाद रेलखंड में विशेष रूप से गाड़ी संख्या 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13513 आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 11447 शक्तिपूंज एक्सप्रेस के साथ अन्य मेल एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों में भी सघन टिकट जांच की गयी. अभियान के दौरान 242 यात्रियों को पकड़ा गया. उनसे 96,450 रुपए जुर्माना वसूला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel