Dhanbad News : लोयाबाद थानांतर्गत एकड़ा में एक प्रेमी जोड़े ने भागकर शादी कर ली. दोनों के बीच करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मंगलवार की दोपहर दोनों ने भागकर राजगंज के एक मंदिर में शादी कर ली. बताया जाता है कि 2019 में उक्त युवती की शादी बिहार के एक युवक से हुई थी. शादी के बाद से युवती कभी अपने ससुराल नहीं गयी थी. इसके बाद यहां पड़ोस के एक युवक से उसका प्यार परवान चढ़ गया और दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खायीं. दोनों के भाग जाने के बाद परिवार वाले पुलिस से शिकायत की. इसके बाद बुधवार को दोनों खुद शादी कर थाने पहुंच गये. उसके बाद घरवालों ने दोनों को अपना लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है