Dhanbad News : झरिया विद्युत प्रमंडल अंतर्गत दो नंबर फीडर में मंगलवार की बिहार बिल्डिंग के समीप लगे आरएमयू स्विच में रात करीब 3 बजे अचानक खराबी आने से बिजली गुल हो गयी. बुधवार को शाम 6 .30 बजे बिजली बहाल हुई. उसके बाद फीडर दो नंबर क्षेत्र के मानबाद, अमलापाड़ा, लक्ष्मीनियां मोड़, सब्जी पट्टी, कोयरीबांध, उपर व नीचे राजबाडी, बकरीहाट, बाटा मोड़ फतेहपुर गुजराती मुहल्ला आदि में ब्लैकआउट की स्थिति रही. विभाग के अनुसार बुधवार शाम 6.01 मिनट पर लाइन ठीक हो गयी है. शाम 6.30 बजे तक लाइन बहाल हुई. इधर लगातार बारिश होने से झरिया वन व थ्री फीडर में बिजली गुल रही. सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक बिजली गुल रही. इस बाबत झरिया के विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रूवरूप कुमार बक्शी का कहना है कि दो नंबर फीडर में लगे आरएमयू में तकनीकी खराबी आ गयी थी. उसे ठीक किया जा रहा था. बारिश के मौसम में सावधानी बरतनी पड़ती है. इस कारण विलंब हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है