धनबाद.
गोविंदपुर-निरसा एलिवेटेड रोड निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. एनएचएआइ और निर्माण एजेंसी एसएंडपी कंपनी के बीच दिल्ली में करार हो गया है. अगले माह से एलिवेटेड रोड का काम शुरू हो जायेगा. जिले में ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटनाओं की समस्या को कम करने के लिए एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) का एक बड़ा कदम है.कागजी प्रक्रियाएं और बैंक गारंटी का काम हो चुका है पूरा
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रमोद कुमार ने मंगलवार को बताया कि एसएंडपी कंपनी को पहले ही टेंडर अवार्ड हो चुका था. एग्रीमेंट से पहले सभी कागजी प्रक्रियाएं और बैंक गारंटी का काम पूरा कर लिया गया है. एग्रीमेंट को लेकर कुछ तकनीकी समस्या थी जिसे दूर करते हुए कंपनी के साथ करार कर लिया गया है. विभागीय स्तर से कंपनी को काम शुरू करने के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है. संभावना है कि अगले महीने से निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी.
परियोजना का दायरा और महत्व
गोविंदपुर में कौआबांध से रतनपुर तक चार किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनेगा, निरसा में देवियाना मोड़ से खुदिया फाटक तक 3.7 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा. मिट्टी जांच का कार्य पहले ही एसएंडएस कंस्ट्रक्शन द्वारा गोविंदपुर और निरसा दोनों जगहों पर पूरा कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है