धनबाद.
भारतीय सेवा वाहिनी व अनुसूचित जनजाति आयोग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को कोयला नगर सामुदायिक भवन में अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत अहिल्या बाई होलकर के चित्र पर मुख्य अतिथि सह राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने की. उन्होंने अपने संबोधन में अहिल्या बाई होलकर की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि वे मराठा साम्राज्य की महान शासिका थीं, जिन्होंने मालवा क्षेत्र पर 1767 से 1797 तक शासन किया. उनके शासनकाल को होलकर साम्राज्य का स्वर्णिम युग माना जाता है.हर क्षेत्र में मजबूत हो रही महिलाएं
डॉ लकड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में कई ठोस कदम उठा रहे है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में मजबूत हो रही हैं. अध्यक्षता संस्था की साधना हाड़ी व संचालन जया कुमार ने किया. मौके पर पिंटू झा, डॉ रीना बर्णवाल, डॉ नीलम बाला, डॉ रायमुनि मुर्मू, डॉ नीतू सहाय, सनातन सोरेन, बृजकिशोर राम, धर्मजीत चौधरी, बीरू हांसदा, नित्यानंद मंडल, तमाल राय, रमा सिन्हा, महाबीर पासवान, राजकुमार अग्रवाल, शुभम बनर्जी, ध्रुव हांडी, मुकेश सिंह, रूपेश पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है