24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद में एयरपोर्ट के लिए कोल इंडिया जमीन की कीमत देने को तैयार

Airport in Dhanbad News: सांसद ढुलू महतो ने धनबाद एयरपोर्ट निर्माण की पुरानी मांग को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा कि कोल इंडिया के चेयरमैन से वार्ता हुई है. यदि राज्य सरकार जमीन अधिग्रहीत करती है, तो कोल इंडिया जमीन का मूल्य देने को तैयार है. सांसद श्री महतो ने बीसीसीएल व डीजीएमएस से ब्लास्टिंग का मानक तय करने, आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा पाइपलाइन और सड़कों को क्षति पहुंचाने की शिकायतों पर कार्रवाई करने तथा जलापूर्ति योजनाओं को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया.

Airport in Dhanbad News: धनबाद जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक गुरुवार को धनबाद समाहरणालय स्थित सभागार में हुई. इस दौरान पूर्व में हुई बैठक के अनुपालन पर विस्तार से चर्चा की गयी. अध्यक्षता करते हुए सांसद ढुलू महतो ने धनबाद एयरपोर्ट निर्माण की पुरानी मांग को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा कि कोल इंडिया के चेयरमैन से वार्ता हुई है. यदि राज्य सरकार जमीन अधिग्रहीत करती है, तो कोल इंडिया जमीन का मूल्य देने को तैयार है. उन्होंने सभी विभागों से एयरपोर्ट निर्माण पर सहयोग की अपील की. डीएमएफटी फंड से एयरपोर्ट बनाने पर मंथन किया.

बैठक में ढुलू महतो ने इन मुद्दों को उठाया

बैठक में सांसद श्री महतो ने बीसीसीएल व डीजीएमएस से ब्लास्टिंग का मानक तय करने, आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा पाइपलाइन और सड़कों को क्षति पहुंचाने की शिकायतों पर कार्रवाई करने तथा जलापूर्ति योजनाओं को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. श्री महतो ने कहा कि बैठक में जो नये प्रस्ताव आये हैं, उसका निष्पादन ससमय करें.

चंद्र प्रकाश चौधरी ने मूलभूत समस्याओं को उठाया

बैठक में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने जनता की मूलभूत जरूरतों से जुड़ी समस्याओं को उठाया. मौके पर जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, डीडीसी सादात अनवर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएफओ विकास पालीवाल, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख के अलावा सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

सभी निर्देशों का अनुपालन होगा सुनिश्चित : उपायुक्त

उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि दिशा की अगली बैठक से पहले सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कर लिया जायेगा. उन्होंने करकेंद अर्बन हेल्थ सेंटर में शीघ्र अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने व निरसा सीएचसी की जांच करने का निर्देश दिया. साथ ही जलापूर्ति योजना में अप्रत्याशित विलंब करने के कारण संवेदक को ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही. इससे पहले उपायुक्त व प्रशासनिक अधिकारियों ने सांसद व विधायक का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लंबित 35 सड़क योजनाओं के लिए एसीबी क्लियरेंस लें : राज सिन्हा

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने एसीबी जांच के कारण शहरी क्षेत्र में लंबित 35 सड़क योजनाओं के लिए एसीबी से क्लियरेंस लेकर समाधान निकालने की मांग की. केंदुआ पुल के पास जर्जर सड़क की मरम्मत कराने, रानी बांध के पास जल-जमाव का समाधान करने, हैवी ब्लास्टिंग के कारण होने वाली क्षति के लिए एफआईआर दर्ज कर डीजीएमएस को भी पार्टी बनाने, बिरसा मुंडा चौक से जोड़ा फाटक रोड का चौड़ीकरण करने, रेलवे एवं बीसीसीएल को सार्वजनिक रास्ता एवं नाली बंद नहीं करने की मांग की है. साथ ही करकेंद अर्बन हेल्थ सेंटर में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने का आग्रह किया.

जलापूर्ति योजना में विलंब करने वाले संवेदक को करें ब्लैकलिस्ट : अरूप चटर्जी

निरसा विधायक अरुप चटर्जी ने जलापूर्ति योजना में विलंब करने के कारण श्रीराम ईपीसी पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे ब्लैकलिस्ट करने की मांग की. साथ ही आदिवासी पेंशन एवं सम्मान राशि शुरू करने, जल जीवन मिशन के तहत बंद पड़ी पानी टंकियों को शुरू करने तथा पांड्रा बेजरा को निरसा प्रखंड में जोड़ने तथा निरसा सीएचसी की जर्जर स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.

बाघमारा को अनुमंडल का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव भेजें : शत्रुघ्न महतो

बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने 14 सूत्री मांगपत्र प्रस्तुत किया. मांगों में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा, बिजली व्यवस्था और पर्यटन से संबंधित अनेक मुद्दों को प्राथमिकता दी गयी. उन्होंने कहा कि बाघमारा को अनुमंडल का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव भेजा जाये. उन्होंने गोशाला पुल के पास जल जमाव दूर करने, लिलोरी स्थान, बुढ़ा मंदिर एवं रामराज मंदिर में सुविधाएं बढ़ाने, टुंडू प्लस टू विद्यालय को उत्क्रमित करने तथा बाघमारा फेज 1 एवं फेज 2 जलापूर्ति योजना में विलंब के कारण संवेदक पर कार्रवाई करने की मांगी की.

ढोखरा को बलियापुर में समायोजित करने का प्रस्ताव : चंद्रदेव

सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने ढोखरा को बलियापुर में समायोजित करने का प्रस्ताव दिया. साथ ही बलियापुर में नया विद्युत सब स्टेशन बनाने, बलियापुर-धनबाद रोड तथा भूदा से मुकुंदा तक सड़क बनाने का सुझाव दिया.

झरिया में भारी वाहनों के लिए रूट व समय सारणी निर्धारित हो : रागिनी सिंह

झरिया विधायक रागिनी सिंह ने जर्जर अंचल कार्यालय का जीर्णोद्धार करने, पानी की समस्या दूर करने, आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा धनी आबादी में ओवर बर्डन गिराने और नियम विरुद्ध ब्लास्टिंग करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने झरिया में भारी वाहनों के लिए रूट एवं समय सारणी निर्धारित करने का अनुरोध किया.

अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूरा करायें : मथुरा महतो

टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बिनोद बिहारी चौक व नावाडीह में हो रहे जल-जमाव को दूर करने व अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें

धनबाद में 76.2 मिमी बारिश, दिन भर रुक-रुक कर होती वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त

झारखंड में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, बीसीसीएल क्लर्क और सीएमपीएफ सेक्शन ऑफिसर गिरफ्तार

रघुवर दास ने पेसा नियमावली और सरना धर्म कोड पर हेमंत सोरेन को क्या लिखा?

नवा बाजार के अंचल अधिकारी शैलेश कुमार 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel