Dhanbad News : पूर्वी झरिया क्षेत्र के एकीकृत भौंरा/उत्तर-दक्षिण कोलियरी के प्रबंधक कार्यालय में शनिवार को मजदूरों की पांच सूत्री मांगों को लेकर एटक व प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. इस दौरान मजदूरों को ससमय सैलरी स्लिप देने, बायोमीट्रिक मशीन की बैटरी बदलने, टंडेल कर्मियों को भूमिगत भत्ता देने, ऑटो गैराज व वर्कशॉप में नाइट गार्ड की प्रतिनिुक्ति आदि मांगों पर चर्चा की गयी. कोलियरी प्रबंधक ने सभी मुद्दों पर वरीय अधिकारियों से बात कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. वार्ता में प्रबंधन की ओर से भौंरा कोलियरी के प्रबंधक अमित कुमार, कार्मिक प्रबंधक रंजन कुमार, जबकि यूनियन के केंद्रीय पदाधिकरी रघुनाथ प्रसाद, एसीसी मेंबर सह क्षेत्रीय अध्यक्ष उदय प्रसाद साहू, भौंरा कोलियरी के सचिव धनंजय कुमार, रामकिशोर प्रसाद, अनिल कुमार महतो, अमिरक भगत, शिवपूजन राम, पोखन साव, धनेश्वर रवानी, नंददेव साव, रामचंद्र नोनिया, सरवन चौहान, प्रवीण कुमार चौधरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है