Dhanbad news: तीन सूत्री मांगों को लेकर आजसू पार्टी ने ननि प्रबंधक से वार्ता की.केंद्रीय सचिव अमरदीप महतो ने कहा कि वार्ता में सभी मांगों को मानते हुए नगर निगम वार्ड संख्या 1 निचितपुर के अंतर्गत जमुनिया पानी एवं स्ट्रीट लाइट, साफ सफाई, नगर निगम वार्ड संख्या 3 में जमुनिया का पानी व स्ट्रीट लाइट,साफ सफाई जल्द करने एवं धरातल पर विकास करने का आश्वासन दिया. अगर मांग पूरी नहीं होती है, तो आने वाले दिनों में कतरास नगर निगम अंचल के मुख्य गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे.वार्ता में अंचल के प्रभारी सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी, राजस्व प्रबंधक अविनाश कुमार,प्रदीप कुमार के अलावा नगर अध्यक्ष नवदीप गुप्ता, रेणु देवी, रेखा देवी, सोनू कुम्हार, उत्तम बाउरी, मोनू चौहान, राजू चौहान, प्रेम कुमार, आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है