22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : नूतनडीह मोड़ में हुआ पूर्व सांसद एके राय की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

बोले वक्ता-मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई में भुलाया नहीं जा सकता एके राय का योगदान

धनबाद के सेंट्रल अस्पताल के पास पूर्व एके राय की आदमकद प्रतिमा का अनावरण सीपीआइ (एमएल) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और पूर्व विधायक आनंद महतो ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा व पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. एके राय स्मारक समिति की ओर से रविवार को जगजीवन नगर मोड़ के समीप आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू ने की. एके राय द्वारा दिया गया स्लोगन ””खटने वाला खायेगा, लूटने वाला जायेगा, नया समाज आयेगा”” को याद दिलाते हुए संकल्प सभा का उद्घाटन पूर्व विधायक व स्मारक समिति के संरक्षक आंनद महतो ने किया. कार्यक्रम में कोलकाता से आये एके राय के छोटे भाई तापस राय भी शामिल हुए.

सादगी भरा था एके राय का जीवन :

आंनद महतो ने कहा कि राय साहब का सादगी भरा जीवन और मजदूर – किसान, दलिल, आदिवासी तथा महिलाओं के अधिकार और सम्मान की लड़ाई में उनकी भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता है. देश की वर्तमान व्यवस्था से 90 प्रतिशत लोग दुखी है. मौके पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, बगोदर के पूर्व विधायक बिनोद महतो, राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने ने भी संबोधित किया. सभी ने कहा कि एके राय मजदूरों के अधिकार के लिए आंदोलन करते रहे. आज देश की गंगा-जमुना तहजीब को खत्म करने का काम हो रहा है. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ. इस दौरान एके राय की बीमारी की अवस्था में सेवा करने वालों को सम्मानित किया गया.

इन्होंने भी किया संबोधित :

झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के रामकृष्णा सिंह, काशी नाथ चटर्जी, सीपीआई (एम) के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो, रेखा मंडल, निरसा विधायक अरुप चटर्जी, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने संबोधित किया. धन्यवाद स्मारक समिति के सचिव सत्यनारायण कुमार ने किया.

ये थे मौजूद :

नीलम मिश्रा, गणेश चौरसिया, बिंदा पासवान, कार्तिक प्रसाद, प्रह्लाद महतो, आनंद मय पाल, स्मारक समिति के राम कृष्णा पासवान, सम्राट चौधरी, राणा चट्टराज, भारत भूषण, आरपी महतो, टुटन मुखर्जी, कन्हैया मिश्रा, शेख रहीम, सुबास प्रसाद सिंह, दीपनारायण भट्टाचार्य, सुभाष चटर्जी, विजय पासवान, लीलामय गोस्वामी, चंदन भूमिहार, अजय महतो, भूषण महतो, सुरेश प्रसाद, विश्वजीत रॉय, कल्याण चक्रवर्ती, दिनेश मंडल, कल्याण घोषाल, जयदीप मुखर्जी, शेख रहीम, अगम राम, सबूर गोराई, राजेंद्र प्रसाद राजा, गणेश महतो, सुभाष चटर्जी, नीरज कुमार, देवाशीष पांडेय, काशीनाथ मंडल, शीतल दत्ता, अभिजीत हरि, द्वीपनारायण भट्टाचार्य, नकुल देव सिंह, बादल बाउरी, गोपाल दास, शंकु चटर्जी, बलराम महतो, मदन महतो, लालमोहन महतो, कृष्ण दा, मुक्तेश्वर महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel