Dhanbad News : अलारसा धनबाद मंडल कमेटी के आहृवान पर 14 से 20 जुलाई तक सप्ताहव्यापी विरोध सप्ताह शुरू हो गया है. लोको रनिंग स्टाफ के साथ लगातार हो रहे शोषण, तानाशाही एवं अफसरशाही के खिलाफ विरोध सप्ताह का आयोजन किया है. एसोसिएशन के सदस्य क्रू लॉबी में बैज लगाकर ड्यूटी जा रहे हैं. 20 जुलाई तक बैज लगाकर ही ड्यूटी करेंगे. उनकी प्रमुख मांगों में प्रत्येक लॉबी के लिए क्रू बीट का निर्धारण करने, 36 घंटे में मुख्यालय वापसी सुनिश्चित करने, रेलवे बोर्ड के पत्रांक 143/2016 के अनुसार क्रू का साइन ऑन से साइन ऑफ ड्यूटी नौ घंटे लागू करने, 10 घंटे के बाद भी रिलीफ मांगने पर चार्जशीट देना बंद करने, एएलपी से जबरन स्कॉटिंग कराना बंद करने आदि मांगें शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है