Dhanbad News : स्थानीय हाइवा एसोसिएशन कार्यालय में अध्यक्ष लालू ओझा सहित संगठन से जुड़े वाहन मालिकों के साथ गुरुवार को एमपीएल के अधीनस्थ ट्रांसपोर्टिंग कंपनी श्री साईं लॉजिस्टिक के प्रतिनिधियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ता हुई. निरसा कांटा स्थित कार्यालय में कंपनी प्रबंधन की ओर से सुरेश सिंह, उपेंद्र सिंह तथा विक्की सिंह मौजूद थे. इस दौरान ऐना कोलियरी तथा अलकुसा कोलियरी की भाड़ा संबंधी वार्ता हुई. उसमें अलकुसा कोलियरी में 469 रुपया प्रति टन भाड़ा तय किया गया. यह भाड़ा माह सितंबर 2024 से डीजल के अनुसार दिया जायेगा. ऐना कोलियरी में 0.64 पैसा प्रति टन जो भाड़ा कम दिया गया है. वह भी एक माह के अंदर भुगतान कर दिया जायेगा. बैठक में कुंज बिहारी मिश्रा, दुर्गा चरण मंडल, मो शहजाद, अजय चौरसिया, कमल कुमार मंडल, गोपाल गोराईं, सुभाष कुमार बर्नवाल, मो. अफरोज, मो. परवेज आलम, मो. जावेद, सुमित जायसवाल, हरिवंश पांडेय, संजय साव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है