Dhanbad News: नारे तकदीर अल्लाह हुंकार या अली हुसैन के नारों के साथ मुहर्रम के मौके पर रविवार को ताजिया जुलूस निकाला गया. अखाडा दलों के खिलाड़ियाें ने इमामबाड़ा में शस्त्र कला का शानदार प्रदर्शन किया. शाम सात बजे के बाद सभी अखाडा दलों ने अपने उस्तादों के नेतृत्व में झांकी व जुलूस निकाला. उस्तादों व खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन किया. इस दौरान झरिया ऊपर कुल्ही स्थित मिल्लते इंतेजामिय कमेटी व झरिया थाना शांति समिति ने 25 अखाड़ों के उस्तादों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया. तलवार भी भेंट की. विधि व्यवस्था को लेकर सिटी एसपी ॠतिक श्रीवास्तव, सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, झरिया सीओ मनोज कुमार, झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार दलबल के साथ सक्रिय रहे.
होरिलाडीह करबला पहुंचा जुलूस
इस दौरान झरिया शांति समिति ने अखाड़ा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. इसके बाद जुलूस होरिलाडीह कर्बला पहुंचा. जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के अखाड़ों के खिलाड़ी या हुसैन या हसन के नारे लगाते हुए कर्बला पहुंचे. जामाडोबा बाजार में रमजानपुर, आलमनगर, नोनिकडीह, जामाडोबा के खिलाडियों करतब दिखाये. जोड़ापोखर थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हा ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. चासनाला, पाथरडीह ट्रैफिक कॉलोनी, हाट ताला से जुलूस निकला. चासनाला दो नंबर बस्ती के नवजवान मुहर्रम कमेटी ने अखाड़ा जुलूस निकाला. जुलूस पाथरडीह थाना होते हुए वापस इमामबाड़ा पहुंचा. आयोजन में नवजवान मुहर्रम कमेटी के मो इम्तियाज अली, हारुन शाह कादरी, नूर आलम, इरफान अली, कासिम अंसारी, जाहिद अंसारी, इमरान अली, मुन्ना अंसारी का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है