22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : धनबाद-एलटीटी स्पेशल के समय व ठहराव में संशोधन, धनबाद से आधे घंटे पहले खुलेगी ट्रेन

धनबाद एलटीटी स्पेशल को नहीं दिया गया है बरकाकाना व चोपन में ठहराव

ट्रेन संख्या 03379 धनबाद- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल अब रात 11 बजे की जगह 10.30 बजे धनबाद से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन के संचालन व स्टेशनों के ठहराव में बदलाव किया गया. बरकाकाना व चोपन में ट्रेन का ठहराव नहीं होगा. वहीं ओबरा डैम में ठहराव दिया गया है. 22 अप्रैल से इसे प्रभावी कर दिया जायेगा. 22 अप्रैल से 24 जून तक ट्रेन संख्या 03379 धनबाद- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल सप्ताह के हर मंगलवार को संशोधित समय के अनुसार प्रस्थान करेगी. वहीं दूसरी ओर 24 अप्रैल से 26 जून तक ट्रेन संख्या 03380 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- धनबाद स्पेशल सप्ताह के हर गुरुवार को संशोधित समय में प्रस्थान करेगी. यहां से खुलने वाली ट्रेन कतरास में 10.54 बजे, चंद्रपुरा में 11.29 बजे, बाेकारो थर्मल में रात 12.01 बजे, रांची रोड में 12.53 बजे, पतरातू रात 1.20 बजे, खलारी में रात 1.52 बजे, लातेहार में 2.38 बजे, डाल्टेनगंज में रात 3.20 बजे, गढ़वा रोड सुबह 3.58 बजे, रेणुकूट में 5.12 बजे, ओबरा डैम में 6.20 बजे, सिंगरौली में 7.30 बजे, बाड़गवां में 8.50 बजे, ब्योहारी में 10.55 बजे, कटनी साउथ दोपहर 1.05 बजे, मदन महल 2.40 बजे, पिपरिया में शाम 4.45 बजे, इटारसी में छह बजे, खंडवा में 9.30 बजे, भुसावल में रात 12.10 बजे, मनमाड़ 2.40 बजे, कल्याण में 6.40 बजे, लोकामन्य तिलक टर्मिनस में सुबह 8.30 बजे पहुंचेगी. 03380 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- धनबाद स्पेशल शाम पांच बजे की जगह सुबह 10 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन शनिवार की सुबह आठ बजे की जगह शुक्रवार की रात 10.30 बजे ही धनबाद पहुंच जायेगी.

दूसरी ट्रेन का परिचालन होगा सामान्य :

ट्रेन के जल्दी आने से धनबाद-चंडीगढ़ के परिचालन भी सामान्य होगा. एक ही रैक से ट्रेन संख्या 03313 व 03314 धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल और ट्रेन संख्या 03379 व 03380 धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-धनबाद स्पेशल चल रही है. एक ट्रेन के विलंब से दूसरे पर असर पड़ रहा है. धनबाद-लोकमान्य तिलक के एक दिन पहले आने पर दूसरी ट्रेन को चलाने में समय मिलेगा.

एलएचबी कोच के साथ चलेगी धनबाद-सासाराम

पुराने रैक के साथ चल रही ट्रेनों को एलएचबी कोच में बदला जायेगा. ट्रेन संख्या 13303-04 धनबाद-रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस धनबाद से 25 जून और रांची से 26 जून को एलएचबी कोच के साथ चलेगी. ट्रेन संख्या 13320-19 रांची-दुमका-रांची एक्सप्रेस रांची से 25 जून और दुमका से 26 जून से एलएचबी कोच, आरआरएम व एलआरडी के एक-एक कोच के साथ रवाना होगी. ट्रेन संख्या 13305-06 धनबाद-सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस धनबाद से एक जुलाई और सासाराम से एक जुलाई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन एलएचबी कोच के साथ चलेगी. ट्रेन संख्या 13331 व 32 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी धनबाद से 10 जुलाई व पटना से 11 जुलाई को एलएचबी कोच के साथ रवाना होगी.

धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल रद्द

धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के रैक के साथ शनिवार को चल रही गाड़ी संख्या 03313 धनबाद- चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल धनबाद से तथा वापसी में सोमवार चल रही गाड़ी संख्या 03314 चंडीगढ़ – धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल का अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है. यह ट्रेन दूसरी बार फेरा लगा रही है. वहीं गाड़ी संख्या 03311 धनबाद- चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल धनबाद से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को तथा वापसी में गाड़ी संख्या 03312 चंडीगढ़ – धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल चंडीगढ़ से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलायी जा रही है. इसका परिचालन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel