24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : 10 वर्षों तक इंडियन मुजाहिदीन से जुड़ा था अम्मार याशर, पहले भी कई बार जा चुका है जेल

शमशेर नगर का रहने वाला है हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़ा गिरफ्तार पांचवां आरोपी, धनबाद की एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है एटीएस

प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़ा अम्मार याशर भूली ओपी क्षेत्र के शमशेर नगर का रहने वाला है. एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर इसको गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी के साथ ही धनबाद क्षेत्र से प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़ कर पांच हो गयी है. सनद रहे इसके पहले एटीएस ने 26 अप्रैल को भूली ओपी व बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें गुलफाम हसन, अयान जावेद, मो शहजाद आलम और शबनम परवीन शामिल हैं. एटीएस को सूचना मिली थी कि आतंकी संगठन व अन्य प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े कुछ लोग झारखंड के युवकों को अपने नेटवर्क से जोड़ रहे हैं. ये लोग अवैध हथियार का व्यापार कर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं.

अयान जावेद ने दी थी अम्मार याशर की जानकारी :

ज्ञात हो कि 30 अप्रैल को गुलफाम हसन, अयान जावेद, मो शहजाद आलम और शबनम प्रवीण को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी. पूछताछ में अयान जावेद ने बताया गया कि धनबाद के भूली थानाक्षेत्र के शमशेर नगर निवासी अम्मार याशर (33) पिता मो फिरोज खान भी उन लोगों के साथ हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़ा है. इसके बाद एटीएस ने 30 अप्रैल को अम्मार को गिरफ्तार कर लिया. उसके मोबाइल में प्रतिबंधित संगठन से संबंधित कई संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं.

इंडियन मुजाहिदीन में भी था याशर, 10 साल रह चुका है जेल में :

सूत्रों के अनुसार पूछताछ में अम्मार याशर ने बताया कि वह पहले प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) से जुड़ा था. वर्ष 2014 में जोधपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. करीब 10 वर्षों तक जेल में रहने के बाद वह मई 2024 में जमानत पर छूटा था. इसके बाद धनबाद के अपने साथी अयान जावेद व अन्य के साथ मिलकर प्रतिबंधित संगठन हिज़्ब-उत-तहरीर से जुड़ गया और उनके नेटवर्क का विस्तार करने लगा.

शेरघाटी से भी हुआ था गिरफ्तार :

जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित संगठन के लिए काम करने के आरोप में एनआइए ने बिहार के शेरघाटी में छापेमारी कर अम्मार को गिरफ्तार किया था. इससे पहले उसे दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था. बाद में छोड़ दिया. इसके बाद वह हैदराबाद में भी गिरफ्तार किया गया. उस समय से वह जेल में था. इसी दौरान वह आयान और उसकी पत्नी शबनम परवीन के संपर्क में आया. उन्हें वह कई तरह की जानकारियां भी उपलब्ध करवाता था.

फरवरी में हुई थी अम्मार की शादी :

शमशेर नगर के लोगों के अनुसार फरवरी 2025 में अम्मार ने हैदराबाद की लड़की से शादी की थी. वह कभी-कभी ही धनबाद आत था.

अम्मार याशर पर जो मामले दर्ज हैं

– एसओजी (जयपुर, राजस्थान) थाना कांड सं-03/2024 धारा-4/5/6 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 16/17/18/18A/188/19/20/23 UAPA एवं 121/121A/122 आइपीसी.

– लालकोठी (जयपुर, राजस्थान) थाना कांड सं.-288/2019 धारा 42 कारा अधिनियम.

– प्रतापनगर (जोधपुर, राजस्थान) कांड सं -113/2014 धारा-3/4/5/59B एनएआर एक्ट एवं 10/13/15/16/17/18/188/19/20/21/23/38/40 यूएपीए एवं 120B/212/465/467 /468/471 आइपीसी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel