Dhanbad News: चार जून की रात पीठाकियारी के युवक को भाजोड़िया में मारी थी गोली
Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र भालजोड़िया में चार जून की रात पीठाकियारी गांव निवासी सागर मल्लाह पर फायरिंग मामले में निरसा पुलिस ने एक आरोपी उसके पड़ोसी सुजीत रविदास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह जानकारी निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने मैथन स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में दी. श्री बाखला ने बताया कि सागर मल्लाह को सुजीत रविदास व उसके अन्य साथियों ने मिलकर गोली मारी थी.चार लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज
सागर के दायें पैर में गोली लगी थी. इस संबंध में निरसा कांड संख्या 308/25 के तहत सुजीत रविदास, राज रविदास, राम रविदास एवं राहुल रविदास (सभी पीठाकियारी) के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. सुजीत रविदास को जेल भेज दिया गया है. एसएसपी के आदेश पर मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. टीम में निरसा थानेदार अनिल कुमार शर्मा के अलावा पुलिस अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, सुमन कुमार कंठ आदि थे.सुजीत की पत्नी ने कहा- मेरे पति निर्दोष, उन्हें बेवजह फंसाया गया
इधर, सुजीत की पत्नी सुलेखा देवी ने कहा कि उसका पति निर्दोष है. उन्हें बेवजह मामले में फंसाया गया है. घटना में घायल सागर मल्लाह आपराधिक किस्म का युवक है. वह पहले भी जेल जा चुका है. घटना की रात सात बजे मेरे पति घर के पास खड़े थे. सागर बराबर हम लोगों से लड़ाई झगड़ा और छींटाकशी करता था. पुलिस हमारे साथ न्याय करे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है