Dhanbad News: पंचमहली पंचायत के बरडंगाल गांव में शुक्रवार की रात में घरों में जा रहे लगभग एक दर्जन से अधिक जलापूर्ति पाइप लाइन काट दिये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है. सूचना पर प्रभारी राजेश लोहरा पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की. बाद में ओपी परिसर में सहमति बनी कि कटी हुई पाइप की मरम्मत आपस में की जायेगी और बंद नाली का निर्माण कार्य चालू किया जायेगा. ग्रामीणों ने उपमुखिया सनोज रविदास व रंजीत रविदास पर पाइप काटने का आरोप लगाया जबकि उपमुखिया ने इसका खंडन किया. वार्ड सदस्य के पति सुभाष रविदास ने बताया कि शुक्रवार को उपमुखिया ने नाली निर्माण का कार्य रुकवा दिया और उनके अनुसार नाली निर्माण करने के लिए कहा. नहीं मानने पर पाइप काट दी गयी. सुभाष रविदास ने कहा कि मुखिया पारुल पांडेय की उपस्थिति में ओपी परिसर में आपस में समझौता कराया गया. बंद नाली निर्माण का कार्य शुरू करने का निर्देश मुखिया ने दिया और कटी हुए पाइप की मरम्मत की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है