Dhanbad News : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के फूसबंगला परसियाबांध निवासी दिनेश शर्मा के पुत्र अमर शर्मा (16) की मौत गंगा दामोदर ट्रेन से गया जंक्शन के समीप नीचे गिरने से हो जाने के बाद शनिवार को उसका शव फूसबंगला पहुंचा, तो मातम पसर गया. अमर कक्षा 9वीं का छात्र था. मृतक के परिजनों का कहना है कि अमर शर्मा अपनी मौसी के घर पटना गया था. वह गंगा दामोदर एक्सप्रेस से धनबाद लौट रहा था. उसी क्रम में गया स्टेशन के निकट उसका पैर फिसल गया. पोस्टमार्टम के बाद रेलवे पुलिस ने व उसके परिजनों को सौंप दिया. अमर अपने पिता का इकलौता पुत्र था. एक बहन दिशा कुमारी है. उसकी मां निशा देवी व बहन का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है