Dhanbad News : आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक चेतनानंद सिंह सोमवार को कुमारधुबी स्टेशन का दौरा कर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद बचे हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. डीआरएम ने स्टेशन परिसर के आसपास फैली गंदगी, दीवारों पर लगे पोस्टर व स्टिकर देख नाराज हुए और जिम्मेदार अधिकारी को फटकार लगायी. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन नये भवन का कार्य दो-तीन महीने में पूरा कर लिया जायेगा. अन्य काम में हुई देरी पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि नये भवन के अलावा जो भी कार्य इस योजना के तहत नहीं हो पाया है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा. फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट निर्माण के संबंध में कहा कि सभी कार्य किये जायेंगे.
प्रतीक्षालय को तोड़ कर बनायी जायेगी दुकान
कहा कि नये भवन के पूरा होने के बाद वर्तमान प्रतीक्षालय को तोड़ कर दुकान बनायी जायेगी. स्टेशन आने जाने वाले यात्री व आमलोगों से अपील की कि जहां-तहां न थूकें और स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग करें. मौके पर सीनियर डिवीजनल को-ऑर्डिनेशन राजीव रंजन, एइएन मुनेश पांडेय, आइओडब्ल्यू सीतारामपुर शिवकुमार, कुमारधुबी स्टेशन प्रबंधक एसके पाठक, बराकर आरपीएफ इंस्पेक्टर हावा सिंह, अवधेश पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है