Dhanbad News: धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत प्रखंड कल्याण विभाग, टुंडी द्वारा कोलहर पंचायत मुख्यालय एवं पूरनाडीह पंचायत के चकमानपुर में कैम्प का आयोजन किया गया. बारिश के बीच लोगों का कैंप में आना जारी रहा. विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने इसका उद्घाटन किया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पांडेय, अंचल अधिकारी जितेंद्र प्रसाद एवं कोल्हर मुखिया विजय मंडल, पंचायत सचिव कौशल्या देवी ने उनका स्वागत किया. इस दौरान विधायक ने विभिन्न लाभुकों के बीच धोती साड़ी, पेंशन प्रमाण पत्र, जाॅब कार्ड आदि परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मौके पर विभिन्न विभाग के कर्मियों के अलावा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार सौरभ, पर्यवेक्षिका सुनीता मरांडी, रोजगार सेवक विकास पांडेय, विधायक प्रतिनिधि फूलचंद किस्कू, जेएमएम नेता कामेश्वर सिंह आदि मौजूद थे.
बलाइटां में लगा शिविर
बुधवार को प्राथमिक विद्यालय बलाइटांड़ के परिसर में शिविर का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि बिरजू सोरेन, मुखिया ललिता देवी, पंसस करमचंद सोरेन, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद सिंह, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद ने किया. कई आवेदन शिविर में आये. सफल बनाने में पंचायत सचिव अभिनव कुमार, रोजगार सेवक विकास कुमार, तुलसी रजवार, मनसा राम मुर्मू, दिलीप मुर्मू, मनोज मुर्मू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है