धनबाद.
सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमार टीम ने मंगलवार को धनबाद स्टेशन रोड स्थित दो प्रतिष्ठानों में छापा मारकर तीन नाबालिग श्रमिकों को मुक्त कराया. सभी बाल श्रमिकों की उम्र 14 वर्ष से कम मिली. उन्हें बाल कल्याण समिति, धनबाद के संरक्षण में भेज दिया गया. बताया गया कि रंगीला हिंदू होटल (संचालक कंचन साव) से एक बालक व पटना फेमस लिट्टी दुकान (संचालक पंकज कुमार) से दो नाबालिग श्रमिकों को मुक्त कराया गया. श्रम विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों व प्रतिष्ठान संचालकों से अपील की है कि वे 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम नहीं करायें. ऐसा करने पर संबंधित संचालक पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके तहत 20 हजार से 50 हजार रुपये तक का जुर्माना या छह माह से दो साल तक की सजा या दोनों का प्रावधान है. मौके पर मन्नू कुमार सिंह, उत्तम मंडल, प्रत्यूष कुमार, झारखंड ग्रामीण विकास समिति से नईम अंसारी, जिला समाज कल्याण व बाल संरक्षण इकाई के सदस्य व स्थानीय पुलिस अधिकारी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है