22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: सर्वदलीय बैठक में महिलाओं के साथ ज्यादती की निंदा, आक्रोश रैली आज

Dhanbad News: सेल के भूमि अधिग्रहण को ले आसनबनी के रैयतों के साथ मारपीट के मामले ने तूल पकड़ा

Dhanbad News: बलियापुर के आसनबनी मौजा में सेल की अधिग्रहीत जमीन को कब्जा दिलाने को लेकर पुलिस द्वारा रैयतों की पिटाई किये जाने के बाद सेल के प्रति लोगों में आक्रोश है. इसको लेकर आसनबनी गांव में सर्वदलीय बैठक की गयी. उसमें सर्वसम्मति से रविवार को सेल के खिलाफ आक्रोश रैली निकालने का फैसला किया गया. बैठक में माले नेता पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि आसनबनी, कालीपुर व सरिसाकुंडी की जमीन पर कब्जा के लिए सेल ने जिस तरह क्रूरता दिखायी है, वह निंदनीय ही नहीं, बल्कि एक अपराध है. कहा कि कहा कि कृषि भूमि को अधिग्रहित नहीं किया जा सकता है. जिन आदिवासियों ने जमीन नहीं दी, और न ही मुआवजा लिया, उस जमीन को भी कब्जा किया गया, जो अनुचित है. सेल ने अपने गुर्गों से लोगों को पिटवाया : तारा देवी भाजपा नेत्री तारा देवी ने कहा कि सेल ने अपने गुर्गों के बल पर जमीन को अनियमित रूप से अधिग्रहण किया है. मौके पर प्रमुख पिंकी देवी, जिप सदस्य श्वेता कुमारी, भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, जेएलकेएम केंद्रीय उपाध्यक्ष आशीष महतो, मुखिया गणेश महतो, दिलीप कुमार महतो, प्रमुख प्रतिनिधि विजय रजक, राजू महतो, राधेश्याम रजक, रामदेव पांडेय, हैदर अली, राजेंद्र किस्कू, निताई रजवार, अमृत महतो, सुनील मांझी, कमल मरांडी आदि मौजूद थे. सेल अधिकारियों के खिलाफ थाना में दो शिकायत इधर, सरिसाकुंडी के शिवलाल मरांडी ने बलियापुर थाना में आवेदन देकर जमीन कब्जा करने आये सेल के अज्ञात पदाधिकारी एवं कर्मियों समेत दर्जनों लोगों पर जान मारने की नीयत से लाठी डंडा व रड से मारकर घायल करने, जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. दूसरी ओर, सरिसाकुंडी गांव की उर्मिला देवी ने थाना को दिये आवेदन में जबरन जमीन कब्जा करने, फसल नष्ट करने व दुर्व्यवहार करने का आरोप सेलकर्मियों व अधिकारियों के अलावा पुलिस पर लगाया है. इस संबंध में थाना प्रभारी आशीष भारती ने कहा कि आवेदनों की जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. मथुरा के नेतृत्व में झामुमो का प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचा, सीओ की कार्यशैली पर उठाये सवाल इधर, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के नेतृत्व झामुमो का प्रतिनिधिमंडल आसनबनी पहुंचा और घटना की निंदा की. मथुरा महतो ने सेल व पुलिस पर रोष जताया. मौके पर जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, जिला सचिव मन्नू आलम, रमेश टुडू आदि थे. जिप अध्यक्ष शारदा सिंह व माकपा नेता विकास ठाकुर भी पहुंचे औैर घटना निंदनीय है. सभी ने बलियापुर सीओ की कार्यशैली पर सवाल उठाये. जिला प्रशासन से मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel