एचटीयू ( हिज़्ब उत-तहरीर), एक्यूआइएस ( अलकायदा), आइएसआइएस एवं अन्य प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े चार आरोपियों गुलफाम हसन, आयान जावेद, मो शहजाद आलम और आयान की पत्नी शबनम प्रवीण को झारखंड एटीएस की टीम शनिवार की देर रात अपने साथ रांची ले गयी. वहीं हिरासत में लिये गये अन्य युवकों से अभी भी पूछताछ जारी है. आशंका है कि इनमें से कई लोग प्रतिबंधित संगठन के लिए काम करते हैं.
रात तीन बजे तक चली कार्रवाई :
एटीएस की टीम शनिवार की सुबह से लेकर देर शाम तक धनबाद के विभिन्न मुहल्ला और गांव में छापेमारी करती रही. इस दौरान कई लोगों को पकड़ा गया. अभी भी उनसे पूछताछ चल रही है. सूत्रों ने बताया कि देर रात तीन बजे तक चली कार्रवाई के बाद एटीएस को शक है कि धनबाद में कई बड़े और घातक हथियार पहुंचे हैं. इन लोगों की कुछ और योजना है.धनबाद में अब भी मौजूद हैं टीम के सदस्य :
एटीएस टीम के अधिकतर सदस्य रांची चले गये हैं, कुछ धनबाद में ही रूके हुए हैं. वे यहां की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. एटीएस को शक है कि आतंकी संगठन के लिए कई लोग यहां काम करते हैं. उन्हें पकड़ने के लिए टेक्निकल सहयोग लिया जा रहा है. वहीं घटना के बाद से कई अपराधी भी अंडर ग्राउंड हो चुका है.धनबाद में रह रहीं दोनों पाकिस्तानी महिलाओं को आज भारत छोड़ने का अल्टीमेटम
धनबाद.
धनबाद में रह रही दोनों पाकिस्तानी महिलाओं को रविवार को वापस नहीं भेजा जा सका. पुलिस की ओर से दोनों महिलाओं को वापस पाकिस्तान भेजने के लिए तकनीकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. बता दें कि लंग टर्म वीजा लेकर देश में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को छोड़कर अन्य को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का आदेश जारी किया गया था. रविवार को तय समय सीमा खत्म हो चुकी है. धनबाद के भौंरा व चिरकुंडा में पाकिस्तानी महिलाएं रह रही हैं. दोनों ब्याह कर पाकिस्तान से धनबाद आयी हैं. पुलिस ने दोनों महिलाओं को सोमवार तक धनबाद छोड़ने को कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है