Dhanbad News: बीसीसीएल की रामकनाली कोलियरी की घटना, कर्मियों में दहशत Dhanbad News: बीसीसीएल की रामकनाली कोलियरी की बंद तीन नंबर भूमिगत खदान में शुक्रवार की रात अपराधियों ने तीन कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट का प्रयास किया. खदान की चाभी नहीं मिलने के कारण अपराधियों को कोई सफलता नहीं मिली. घटना की सूचना मिलते ही एसीएम नागदेव यादव और रामकनाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. ओपी प्रभारी संतोष कुमार रवि ने भुक्तभोगी कर्मियों से पूछताछ की. भुक्तभोगियों में पंप ऑपरेटर सरयू मांझी, गार्ड रामदेव विश्वकर्मा, साहेब राम महतो ने बताया कि 25-30 की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. सभी के हाथों में लाठी, डंडा, फरसा आदि थे. सभी लोग स्थानीय भाषा का प्रयोग कर रहे थे. चाभी नहीं होने की बात सुनते ही साहेब राम पर लाठी चला दिया. मालूम हो कि गुरुवार की रात तीन नंबर भूमिगत खदान के बगल स्थित विद्युत सब स्टेशन में छह कर्मियों को बंधक बनाकर करीब ढाई सौ फीट केबल काट ले गये थे. इससे इलाके में बिजली व पानी की आपूर्ति ठप थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है