24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा रहा अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर : नगर आयुक्त

नगर स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को नगर आयुक्त रविराज शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इसमें कई निर्णय लिये गये.

धनबाद.

गुरुवार को जमाडा कार्यालय के सभागार में गुरुवार को नगर आयुक्त रविराज शर्मा की अध्यक्षता में नगर स्तरीय अंतर विभागीय समिति की बैठक हुई. नगर आयुक्त ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सभी विभागों को एक मंच पर लाकर आपसी समन्वय को मजबूत करना था. कमजोर वर्ग के लोगों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए शहरी क्षेत्र में 30 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संचालन हो रहा है. बैठक में सभी विभागों को अर्श क्लिनिक की जानकारी देने, एनसीडी पोर्टल से जुड़े सभी कर्मियों को प्रशिक्षण देने, सभी स्वास्थ्यकर्मियों को गुणवत्ता प्रमाणन के नियमों के अनुसार प्रशिक्षित करने, ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा के लिए ड्यूटी रोस्टर तैयार करने, परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 11 जुलाई से शुरू होने वाले पखवारा के लिए योग्य दंपतियों की सूची बनाकर और सर्जनों का रोस्टर तय कर सभी स्वास्थ्य केंद्रों में भेजने, सभी कार्यों को समय पर पूरा करने और निगरानी करने के लिए कोर कमेटी बनाने आदि निर्णय लिये गये. वहीं सभी विभागों ने मिलकर समयबद्ध तरीके से काम करने और परस्पर सहयोग को मजबूत करने का संकल्प लिया. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के एसएमओ डॉ अमित कुमार तिवारी, डॉ रोहित गौतम, डॉ. मंजू दास, डॉ अनीता चौधरी, डॉ मिहिर कुमार, विमला देवी, पीएसआई इंडिया के प्रबंधक प्रेम कुमार, रुपेश कुमार, पूजा गुप्ता, बिनय कुमार यादव, अनित कुमार चौबे, हरी गोपाल महतो, कुश कुमार आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel