रैली में शामिल बीएड प्रशिक्षु. Dhanbad News: नुक्कड़ नाटक के माध्यम लोगों को नशे के खिलाफ किया जागरूक Dhanbad News: नशा मुक्ति अभियान के तहत बीबीएमएमटीटी कॉलेज साहोबहियार के बीएड प्रशिक्षुओं ने तोपचांची में नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली. तोपचांची बाजार का भ्रमण कर लोगों को नशा के खिलाफ जागरूक किया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से होने नुकसान से अवगत कराया. बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी, सीओ डॉ संजय कुमार सिंह, थानेदार अजीत कुमार भारती, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी ने सुभाष चौक पर लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी. मौके पर प्राचार्य डॉ नरेंद्र सिंह, निदेशक परितोष कुमार महतो, सत्येंद्र कुमार, हरिश्चन्द्र, बच्चेलाल यादव, डॉ संदीप कुमार, संजय कुमार महतो, रवींद्र कुमार, लालमणी महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है