26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: मजदूरों के सच्चे हितैषी थे बाबू सूर्यदेव सिंह : पीएन सिंह

Dhanbad News: मजदूर नेता सूर्यदेव सिंह की 34वीं पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

Dhanbad News: मजदूर नेता व झरिया के पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह की 34वीं पुण्यतिथि रविवार को झरिया कतरास मोड़ स्थित भाजपा व जमसं कार्यालय में मनायी गयी. इस दौरान श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व सांसद पीएन सिंह, गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, धनबाद विधायक राज सिन्हा, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, पूर्व विधायक कुंती देवी, झरिया विधायक सह जश्रसं के महामंत्री रागिनी सिंह, इंटक नेता एके झा, जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, भाजपा नेत्री तारा देवी, राजकुमार अग्रवाल समेत सैकड़ों लोगों ने स्व. सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सर्वप्रथम स्व सिंह की पत्नी पूर्व विधायक कुंती देवी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके अलावा विधायक रागिनी सिंह, जमसं के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह, पुत्री किरण सिंह, बहू मिनी सिद्धार्थ गौतम, पौत्री शताक्षी सिंह, जश्रसं के अध्यक्ष संतोष सिंह आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस दौरान सूर्यदेव सिंह अमर रहे के नारे से कतरास मोड़ गूंज उठा.

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद पीएन सिंह ने कहा कि बाबू सूर्यदेव सिंह मजदूरों के सच्चे हितैषी थी. वे मजदूरों के अधिकार के लिए आजीवन संघर्षरत रहे. कोयलांचल ही नहीं, पूरे देश में उनकी अलग पहचान थी. इंटक नेता एके झा ने कहा कि 1970 के दशक में सूर्यदेव सिंह एक लंबे संघर्ष के बाद संघर्षशील मजदूर नेता के रूप में उभरे थे. उन्होंने मजदूरों के अधिकार व स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने का माहौल तैयार किया था. जमसं के केंद्रीय महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि सूर्यदेव सिंह अपने कार्यकाल में कई कल्याणकारी कार्य किये थे. यही कारण है कि आज भी वे लोगों के दिलों में हैं. किरण सिंह ने कहा कि बाबू जी मजदूरों से काफी लगाव था. यही कारण है कि उनके प्रति मजदूरों में स्नेह है. बाबू जी जिस गाड़ी पर घूमते थे, उसे आज भी याद के रूप रखा गया है.

रक्तदान शिविर का आयोजन

इस दौरान भाजपा व जमसं कार्यालय में 24 घंटे से चल रहा अखंड कीर्तन का समापन हुआ. कतरास मोड़ स्थित कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें 50 लोगों ने रक्तदान किया. स्व सिंह के परिवार के सदस्यों ने पौधरोपण किया.

सूर्यदेव सिंह का व्यक्तित्व बड़ा था : राज सिन्हा

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि सूर्यदेव सिंह का व्यक्तित्व का बड़ा था. वे मजदूरों, दलितों, शोषितों के सच्चे हिमायती थे. उसी की देन है कि उनकी पुण्यतिथि पर मजदूरों की भीड़ उमड़ती है.

मजदूरों के हक के लिए हमेशा लड़ते रहे : कुंती सिंह

झरिया की पूर्व विधायक कुंती सिंह ने कहा कि विधायक जी की देन है कि कोयलांचल के तमाम मजदूर उनकी पुण्यतिथि पर जुटते हैं. वे हमेशा मजदूरों के हक के लिए लड़ते रहे.

मजदूरों के दिलों में विराजमान हैं बाबू जी : रागिनी सिंह

झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक बाबू जी हमारे बीच नहीं हैं, पर वे आज ही कोयलांचल के मजदूरों व शोषितों के दिलों में विराजमान हैं. सभी लोगों को तहेदिल से आभार व्यक्त करती हूं.

इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि :

मौके पर डॉ ओपी अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, जिला उपाध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी, अखिलेश सिंह, संजय झा, धनेश्वर महतो, स्वरूप भट्टाचार्य, उमेश यादव, महंत पांडेय, दिलीप आडवाणी, बाबू जेना, शेखर सिंह, मनीष सिंह, रिकू शर्मा, अभिषेक पांडेय, अनिल खेमका, प्रदीप सिन्हा, रूद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह, दिलीप भारती, अरिंदम बनर्जी, रमेश राही, रामप्रकाश सिंह, सुजीत सिंह, मुन्ना पांडेय, राजेश साव, अवधेश साव, तरक दत्ता, विजय पांडेय, संजय सिंह, दीपा दास, विभा सिंह, सुनील यादव, लक्की सिंह, दिनेश सिंह, शिवकुमार अग्रवाल, रघुवीर गोयल आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

सिंदरी कल्पना टॉकीज में मनी पुण्यतिथि

सिंदरी. सिंदरी कल्पना टॉकीज परिसर में सूर्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने मजदूर हित में उनके द्वारा किये गये कार्यों को प्रासंगिक बताया. अध्यक्षता सिंदरी चेंबर अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने की. मौके पर वशिष्ठ नारायण सिंह, सत्यदेव सिंह, बासुकीनाथ सिंह, मणिभूषण सिंह, रजत हालदार, दिलीप रिटोलिया, राजीव रंजन सिंह, सहदेव सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel