भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड का शराब घोटाला दिल्ली से भी बड़ा है. झारखंड की हेमंत सरकार के दो-दो अधिकारी एक के बाद एक जेल जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले उनके मुखिया खुद जेल जा चुके है. अब पीछे से उनके प्यादे जेल जा रहे हैं. श्री मरांडी शुक्रवार को धनबाद के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने अनुराग गुप्ता के कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी डीजीपी के पद पर बने रहने पर सवाल उठाया. कहा कि जिस अधिकारी को 30 अप्रैल के बाद पद पर रहने का अधिकारी नहीं है, उसे कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी दे रखी है. उनकी पदस्थापना से साफ जाहिर होता है कि हेमंत सरकार की मंशा ठीक नहीं है. राज्य में जल, जंगल व जमीन की लूट मची है. जमीन, बालू व कोयले की खुलेआम लूट हो रहा है. सभी विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है. वहीं अफर बेलगाम है. राज्य में अफसरसाही चरम पर है. श्री मरांडी ने कहां कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार व अपनी गड़बड़ियों को छिपाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है. राज्य में लोकायुक्त, महिला आयोग, सूचना आयोग, उपभोक्ता फोरम में वर्षों से अध्यक्ष व सदस्य के पद खाली हैं. राज्य सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बना दिया है. इससे पूर्व बाबूलाल मरांडी का जिलाध्यक्ष श्रवण राय, सरोज सिंह, मानस प्रसून, विजय हांसदा, नित्यानंद आदि भाजपा नेताओं ने स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है