Dhanbad News : धनबाद रेल मंडल के फुलारीटांड़ स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव की संभावना से लोगों में खुशी की लहर है. फुलारीटांड़ विकास नागरिक मंच के सदस्यों ने इस संबंध में सोमवार को विधायक शत्रुघ्न महतो से मुलाकात कर अपनी मांग रखी. विधायक श्री महतो ने सांसद ढुलू महतो व गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी से इस पर बातचीत की. दोनों सांसदों ने आश्वासन दिया कि फुलारीटांड़ स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की तिथि जल्द तय की जायेगी. मौके पर फुलारीटांड़ मुखिया प्रतिनिधि दिलीप विश्वकर्मा, बबलू सिंह, प्रकाश यादव, संजय सिंह, प्रवीण गुप्ता, दिनेश यादव, रितिक गुप्ता, जीतू यादव, चंदन गुप्ता, विष्णु साव, विश्वनाथ ठाकुर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है