28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: शिलान्यास के 17 वर्ष बाद भी नहीं बना 30 बेड का बलियापुर सीएचसी भवन

Dhanbad News: पैसे के अभाव में बंद है कार्य, खंडहर हो रहा भवन

Dhanbad News: शेख कलीम, बलियापुर. शिलान्यास का पत्थर लगने के 17 साल बाद भी बलियापुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं बन पाया है. 3.87 करोड़ रुपये की लागत से भवन का निर्माण होना है. दो करोड़ रुपये से अधिक खर्च हो चुके हैं. भवन आज भी अधूरा पड़ा है. मोटी रकम खर्च होने के बाद आधा-अधूरा भवन नशेड़ियों एवं जुआरियों का अड्डा बन गया है. धीरे-धीरे भवन खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. बताते चलें कि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा करीब तीन करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से लालाडीह गांव में 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा था. शिलान्यास वर्ष 2008 में हुआ था. निर्माणाधीन अस्पताल भवन की चहारदीवारी गिर गयी है. परिसर मवेशियों के साथ नशेड़ियों, जुआरियों का अड्डा बन चुका है. भवन निर्माण करनेवाले ठेकेदारों के अनुसार, शिलान्यास के बाद लगभग दो करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे. इससे तेजी से भवन निर्माण शुरू हुआ. बाद में स्वास्थ्य विभाग ने निर्माण के लिए राशि नहीं दी. अधिकारी आते रहे, जाते रहे, लेकिन किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखायी.

दो लाख की आबादी के लिए एक भी बेहतर अस्पताल नहीं :

बलियापुर प्रखंड की आबादी दो लाख से अधिक है. प्रखंड में एक भी अच्छा अस्पताल नहीं होने के कारण मरीजों को बेहतर चिकित्सा के लिए लगभग 20 किलोमीटर चलकर धनबाद जाना पड़ता है. लालाडीह में 30 बेड के अस्पताल निर्माण की योजना थी. योजना के तहत सीएचसी निर्माण के साथ आठ चिकित्सक आवास, 12 पारा मेडिकल स्टाफ के लिए आवास, छह स्वीपर क्वार्टर के अलावा एक्स-रे रूम, ऑपरेशन थिएटर, मीटिंग हॉल, एंबुलेंस क्वार्टर आदि का निर्माण होना था.

2022 में तत्कालीन डीसी ने सीएस को कार्य पूरा करने का दिया था आदेश :

23 जुलाई 2022 को तत्कालीन डीसी संदीप कुमार ने लालाडीह में निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण किया था. उन्होंने तत्कालीन सिविल सर्जन को अधूरे पड़े अस्पताल भवन का निर्माण कार्य पूरा कराने को कहा था. कुछ समय के बाद उपायुक्त व सीएस का तबादला हो गया. बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया. सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने अधूरे पड़े सीएचसी का मुद्दा विधानसभा में उठाया था. सदन को बताया था कि इस क्षेत्र में एक भी अच्छा अस्पताल नहीं है.

चार उप स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार, हैंडओवर का इंतजार :

प्रखंड की बाघमारा, मुकुंदा, दाड़दाहा व जगदीश पंचायत में वर्ष 2012 में 50 लाख की लागत से छह-छह बेड का उप स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया था. 14 वर्षों से भवन निर्माण विभाग ने स्वास्थ्य विभाग व पंचायत को उप स्वास्थ्य केंद्र हैंडओवर नहीं किया है. इस वजह से इसमें चिकित्सा सेवा शुरू नहीं हो पा रही है. भवन के आसपास जंगल-झाड़ उग आये हैं. केंद्र में लगे लोहे के ग्रिल जंग खाकर क्षतिग्रस्त होने लगे हैं. बाघमारा पंचायत की मुखिया कल्पना गोराईं के अनुसार 14 वर्ष पूर्व पंचायत भवन के समीप लाखों की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र बना, ताकि लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके. बलियापुर में वर्तमान में एक सीएचसी संचालित है. इसमें हर दिन 100 से 150 मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. केंद्र में चिकित्सकों के सात पद स्वीकृत हैं. प्रभारी डॉ राहुल कुमार व एक चिकित्सक डॉ विश्व भारती की प्रतिनियुक्ति है. इससे काम-काज में परेशानी आ रही है.

बोले सीएस :

सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है. किस कारण सीएचसी का काम अधूरा है, इसकी जानकारी संबंधित पदाधिकारी से लूंगा. योजना का रुका काम जल्द शुरू करने का प्रयास करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel