धनबाद.
गया पुल पर प्रस्तावित नये अंडरपास के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. निर्माण कार्य की जिम्मेदारी लेने वाली शीला कंस्ट्रक्शन ने पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) को 57 लाख रुपये की बैंक गारंटी जमा कर दी है. कंपनी ने सभी आवश्यक दस्तावेज भी विभाग को सौंप दिये हैं. अब सोमवार (30 जून) को आरसीडी और शीला कंस्ट्रक्शन कंपनी के बीच एग्रीमेंट होगा. इसके पहले शुक्रवार (27 जून) को शीला कंस्ट्रक्शन की टीम धनबाद पहुंचेगी, जो स्थल निरीक्षण के साथ अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू करेगी. पहले चरण में अवैध कब्जा हटाया जायेगा, फिर निर्माण कार्य की शुरुआत होगी.28.34 करोड़ का है प्राक्कलन
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि अंडरपास की अनुमानित लागत 28.34 करोड़ रुपये है. नियमानुसार प्राक्कलित राशि की दो फीसदी बैंक गारंटी देनी होती है, जिसे कंपनी ने समय पर जमा कर दिया है. फिलहाल जमा किये गए दस्तावेज और गारंटी का सत्यापन विभागीय मुख्यालय में किया जा रहा है. पुष्टि के बाद निर्माण प्रक्रिया को गति मिलेगी.
यहां बनेगा नया अंडरपास
नया अंडरपास, वर्तमान गया पुल अंडरपास से 14.9 मीटर दूरी पर बनाया जायेगा. इसकी लंबाई 40 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर होगी. यह मार्ग श्रमिक चौक से पूजा मंडप के बगल से निकलते हुए रेलवे गोदाम और फिर पेट्रोल पंप के पास मुख्य सड़क से जुड़ेगा. इसके लिए रेलवे के गोदाम समेत कुछ मकान और दुकानें हटाई जाएंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है