धनबाद.
बरमसिया फ्लाइओवर की एक साइड की बैरिकेडिंग सोमवार की रात क्षतिग्रस्त हो गयी. इससे मंगलवार को पूरे दिन यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. भारी वाहनों की आवाजाही और फ्लाइओवर पर गाड़ियों की लंबी कतार से लोगों को जाम में फंसे रहना पड़ा. फ्लाइओवर की मरम्मत को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर रेलवे और आरसीडी को क्रमशः गार्डवाल और एप्रोच रोड निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके तहत फ्लाइओवर के तीनों ओर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी थी. सोमवार की देर रात एक साइड की बैरिकेडिंग किसी भारी वाहन की टक्कर से टूट गयी. आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि बैरिकेडिंग प्रशासनिक आदेश के तहत लगाया गया था. यदि किसी ने जानबूझकर इसे क्षतिग्रस्त किया है तो उस पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया जाएगा. मंगलवार को रेलवे अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया गया. रेलवे की ओर से आश्वासन मिला है कि रिटर्निंग वाल (गार्डवाल) का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. इसके बाद एप्रोच रोड की मरम्मत की जायेगी.आज फिर से लगायी जायेगी बैरिकेडिंग
प्रशासन की ओर से बताया गया कि बुधवार को उस साइड में फिर से नया बैरिकेडिंग लगाया जाएगा ताकि दोबारा ट्रैफिक बाधित न हो और सुरक्षा बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है