28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: पार्किंग का व्यावसायिक इस्तेमाल करने पर होटल का बेसमेंट सील

औचक जांच में भवन के नक्शे का विचलन कर निर्माण करने और आवासीय भवन के व्यावसायिक इस्तेमाल पर की गयी कार्रवाई.

धनबाद.

बारामुड़ी में असर्फी अस्पताल के पास निर्मित ‘पाम इन’ नामक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में शनिवार को कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र नाथ ठाकुर की नेतृत्व में एक टीम ने औचक जांच की. इस दौरान पाया गया कि भवन के बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के बजाय व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है. साथ ही, बिल्डिंग का पूरा उपयोग व्यावसायिक रूप से किया जा रहा था, जो अनुमोदित नक्शे के विरुद्ध था. इस पर जांच दल ने बेसमेंट को सील कर दिया है. साथ ही आर्थिक दंड के साथ अन्य कार्रवाई की बात कही.

आवासीय बता भवन का किया जा रहा था व्यावसायिक इस्तेमाल

ज्ञात हो कि उपायुक्त माधवी मिश्रा द्वारा गठित जांच दल का नेतृत्व कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र नाथ ठाकुर कर रहे थे. जांच के क्रम में उन्होंने पाया कि बिल्डिंग के नक्शे में बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के लिए दर्शाया गया था, जबकि बेसमेंट का इस्तेमाल कमर्शियल गतिविधियों के लिए किया जा रहा था. वहीं नक्शे के अनुसार बिल्डिंग के सेकेंड, थर्ड व फोर्थ फ्लोर का आवासीय उपयोग होना था. हर फ्लोर में चार-चार फ्लैट का निर्माण किया जाना चाहिए था. निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि पूरी बिल्डिंग का व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल किया जा रहा था. बिल्डिंग के फोर्थ फ्लोर में कुछ अधूरा निर्माण भी मिला. पूरे भवन के निरीक्षण के बाद टीम ने अनुमोदित नक्शा में विचलन करने के लिए पाम इन बिल्डिंग के बेसमेंट को सील कर दिया है. साथ ही नियम विरुद्ध बिल्डिंग का इस्तेमाल करने तथा अन्य अनियमितता मिलने पर आर्थिक दंड के साथ अन्य कार्रवाई भी की जायेगी. जांच टीम में जमाडा के तकनीकी सदस्य मयंक कुमार भगत, सहायक नगर आयुक्त मोटाय बानरा, जमाडा के सहायक अभियंता कौशलेश यादव व नगर निगम के सहायक अभियंता विशाल कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel