राज्य के तीसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) की इमरजेंसी में संचालित सर्जिकल आइसीयू का हाल बुरा है. यहां मोबाइल की रोशनी में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. दरअसल, दो दिन से एसआइसीयू में लगे इनवर्टर की बैट्री खराब है. बिजली कटने से दोनों एसआइसीयू में अंधेरा पसर जा रहा है. शनिवार को दिन के लगभग 11 बजे पावर कट हो गया. लगभग एक घंटे बाद बिजली लौटी. सुबह से लेकर शाम तक यही स्थिति बनी रही. बिजली कटने पर एसआइसीयू में अंधेरा पसर जा रहा था. हालांकि, शाम को बिजली कटने पर जेनरेटर से एसआइसीयू में बिजली आपूर्ति की गयी. एसएनएमएमसीएच प्रबंधन के अनुसार उन्हें बैट्री के खराब होने की जानकारी है. अस्पताल में बहाल इलेक्ट्रिशियन को मरम्मत का निर्देश दिया गया है.
अंधेरा देख बिना इलाज किये लौटे कई चिकित्सक :
शनिवार को दिन में एसआइसीयू की बिजली लगभग एक घंटे गुल रही. इस दौरान चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए एसआइसीयू पहुंचे चिकित्सक अंधेरा देख बिना मरीजों को देखे लौट गये. कई चिकित्सकों ने एसआइसीयू में भर्ती मरीजों की फाइल अपने चेंबर में मंगवाकर रिपोर्ट देखी.शाम को जेनरेटर चलाने का निर्देश :
बता दें कि एसआइसीयू में बिजली कटने के उपरांत इलेक्ट्रिक सप्लाई व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जेनरेटर की सुविधा है. वर्तमान में इमरजेंसी के एसआइसीयू समेत महिला व पुरुष वार्ड में इन्वर्टर व बैट्री की सुविधा उपलब्ध है. इस वजह से शाम के वक्त बिजली कटने पर जेनरेटर चलाने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन द्वारा जारी किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है