धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू), धनबाद में 20 मई को भव्य समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. कार्यक्रम में राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेन्द्र प्रसाद, धनबाद सांसद ढुलू महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, धनबाद विधायक राज सिन्हा, निरसा विधायक अरुप चटर्जी, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, झरिया विधायक रागिनी सिंह, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, बेरमो विधायक जयमंगल सिंह, बोकारो विधायक श्वेता सिंह, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, डुमरी विधायक जयराम महतो समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.तैयारी को लेकर हुई विभिन्न समितियों की बैठक
इधर शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजन से संबंधित विभिन्न समितियों की बैठक हुई. इसमें कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने पर चर्चा की गयी. समारोह में विश्वविद्यालय के पीजी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है. कार्यक्रम के लिए विशेष आमंत्रण समिति की बैठक प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. निर्णय लिया गया कि महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्राध्यापक, अपने-अपने क्षेत्रों के वर्तमान व पूर्व सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, शैक्षणिक व औद्योगिक संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया जायेगा. वहीं अपराह्न में डॉ पुष्पा कुमारी की अध्यक्षता में छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. शाम चार बजे पुनः प्राचार्यों एवं शिक्षकों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की जिम्मेदारियों का विभाजन किया गया और सुझाव आमंत्रित किये गये. बैठक में पार्किंग व्यवस्था को लेकर गठित समिति की भी अद्यतन जानकारी साझा की गयी. सभी तैयारियों की कुलपति खुद निगरानी कर रहे हैं. इधर कार्यक्रम को लेकर विवि परिसर में पंडाल बनाने का काम शुरू कर दिया गया. प्रतिमा की सफाई भी की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है