धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) से संबद्ध और अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक सत्र 2025-28/29 के लिए नामांकन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गयी है. इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए मंगलवार, आठ जुलाई की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन भरने का आखिरी मौका है. चांसलर पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा. बीबीएमकेयू से जुड़े 13 अंगीभूत, एक अल्पसंख्यक और 23 संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए सोमवार दोपहर एक बजे तक कुल 34,456 आवेदन मिल चुके हैं. सबसे अधिक आवेदन पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, धनबाद के लिए तथा सबसे कम डिग्री कॉलेज, टुंडी के लिए आये हैं. वहीं संबद्ध कॉलेजों में बीबीएम डिग्री कॉलेज, बलियापुर के लिए सबसे अधिक आवेदन आगे हैं.14 जुलाई को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट
बीबीएमकेयू प्रशासन के अनुसार, स्नातक नामांकन की पहली मेरिट लिस्ट 14 जुलाई को जारी की जाएगी. इसमें शामिल विद्यार्थियों का प्रमाण-पत्र सत्यापन 15 से 28 जुलाई के बीच होगा. वहीं 30 जुलाई तक शुल्क जमा करना है. 30 जुलाई को कॉलेजों से खाली सीटों की जानकारी ली जाएगी, इसके आधार पर तीन अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. दूसरी लिस्ट से जुड़ी प्रक्रियाएं चार से 13 अगस्त तक चलेंगी. तीसरी और अंतिम मेरिट लिस्ट 18 अगस्त को जारी होगी, जिसकी प्रक्रिया 25 अगस्त तक चलेगी.सत्र की शुरुआत एक अगस्त से
बीबीएमकेयू के नए शैक्षणिक सत्र 2025-28/29 की कक्षाएं एक अगस्त से शुरू होंगी. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है