22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बीबीएमकेयू सिंडीकेट की बैठक आज, लिये जायेंगे कई निर्णय

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में बुधवार को सिंडिकेट की बैठक कुलपति प्रो राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में होगी. इसमें परीक्षा नियंत्रक के सेवा विस्तार व नये रजिस्ट्रार की नियुक्ति की संपुष्टि पर विचार होगा.

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में बुधवार को सिंडिकेट की बैठक कुलपति प्रो राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में होगी. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में अपराह्न ढाई बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में कई अहम निर्णय लिये जाएंगे. इसमें परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल को एक और कार्यकाल के लिए सेवा विस्तार देने पर विचार किया जायेगा. वहीं नये रजिस्ट्रार की नियुक्ति की संपुष्टि पर विचार होगा. बैठक में जेपीएससी की अनुशंसा पर डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) के वरीय वेतनमान का करियर एडवांसमेंट प्रन्नोति योजनांतर्गत व्याख्याता (वरीय वेतनमान) से व्याख्याता (प्रवर कोटि) के पद पर प्रोन्नति पर विचार होगा. साथ ही डॉ नर्मदेश्नवर झा (सेवानिवृत्त) के व्याख्याता (प्रवर कोटि) के पद पर प्रोन्नति संबंधी जेपीएससी की अनुशंसा पर विचार किया जायेगा. शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों के वरीयता एवं वेतनमान निर्धारण संबंधी प्रस्तावों पर भी विचार किया जायेगा.

बीबीएमकेयू में आइक्यूएसी का पुनर्गठन

बीबीएमकेयू के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) का पुनर्गठन किया गया है. इस नई टीम में विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों, शोधार्थियों, उद्योग प्रतिनिधियों, सामाजिक प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है. आइक्यूएसी का उद्देश्य विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व प्रशासनिक गुणवत्ता में सुधार लाना है. इसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राम कुमार सिंह अध्यक्ष होंगे. आरएस मोर कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सिंह को-ऑर्डिनेटर, डॉ तनुजा कुमारी डिप्टी को-ऑर्डिनेटर बनाये गये हैं. डॉ नविता गुप्ता (जीव विज्ञान), डॉ डीके गिरि (भौतिकी), डॉ इंद्रजीत कुमार (अंग्रेजी) और प्रो संजिदा खातून (इतिहास) को सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा राज्य उच्च शिक्षा निदेशालय की उपनिदेशक डॉ विभा पांडे, आइआइटी (आइएसएम) के पूर्व शिक्षक प्रो प्रमोद पाठक को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel