24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घूसखोर BCCL के क्लर्क को CBI ने दबोचा, PF की राशि ट्रांसफर करने के लिए मांगी थी राशि

BCCL News: बीसीसीएल क्लर्क को सीबीआई ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कंपनी के पूर्व कर्मचारी दीपक कुमार से पीएफ की राशि ट्रांसफर करने के बदले रिश्वत मांगी थी.

धनबाद : बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में पदस्थापित क्लर्क प्रणय सरकार को सात हजार रुपये घूस लेते धनबाद सीबीआई ने सोमवार को गिरफ्तार किया. प्रणय कर्मचारी स्थापना विभाग (एनई) में तैनात है. उसने कंपनी के पूर्व कर्मी दीपक कुमार से पीएफ की राशि ट्रांसफर करने के बदले 14 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी. दीपक ने जगजीवन नगर टाउनशिप से रिजाइन किया था. शिकायत मिलने पर सीबीआई ने सोमवार को यह कार्रवाई की.

बीसीसीएल मुख्यालय से लेकर कोलियरी स्तर पर मचा हड़कंप

सीबीआई की टीम प्रणय को कोयला नगर स्थित गेस्ट हाउस ले गयी. वहां कुछ देर पूछताछ करने के बाद अपने साथ लेकर चली गयी. कार्रवाई के बाद बीसीसीएल मुख्यालय से लेकर एरिया व कोलियरी स्तर पर हड़कंप मच गया. कार्रवाई की सूचना के बाद सोमवार को कई क्लर्क ड्यूटी पर नहीं आये. बताया जाता है कि दीपक अपने पीएफ के पैसे के लिए लगातार कोयला भवन का चक्कर लगा रहे थे.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

क्या है मामला

प्रणय सरकार बीसीसीएल की जगजीवन नगर टाउनशिप के पूर्व कर्मी दीपक कुमार से पीएफ की राशि निकासी को लेकर 14 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. दीपक के पीएफ-पेंशन के कागजात वेरिफिकेशन के लिए मुख्यालय गये हैं. रिकॉर्ड रूम में वेरिफिकेशन का काम प्रणय सरकार करता था. कागजात के वेरिफिकेशन के लिए दीपक काफी दिनों से दौड़ लगा रहे थे. छह माह गुजर गये, तो कर्मी ने प्रणय सरकार से संपर्क किया. काम के एवज में प्रणय ने उनसे पैसे मांगे. जब पूर्व बीसीसीएल कर्मी ने पैसे नहीं होने की बात कही, तो प्रणय ने उनसे दुर्व्यवहार किया. इसके बाद पूर्व कर्मी ने सीबीआई से संपर्क कर प्रणय की शिकायत की. सीबीआइ ने पहले मामले की जांच की. प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाये जाने के बाद गिरफ्तारी की योजना बनायी.

सीबीआई ने बिछाया जाल

योजना के तहत प्रणय सरकार रिश्वत लेने पूर्वाह्न करीब 11 बजे कोयला भवन से बाहर आया. उसके पैसा लेते ही सीबीआई की टीम ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद टीम कोयला भवन स्थित उसके कार्यालय गयी और संबंधित कागजात खंगाला. जानकारों की मानें, तो प्रणय सरकार पर पूर्व में भी घूस लेने के आरोप लगते रहे हैं. बीसीसीएल की होरिलाडीह कोलियरी में इन्हीं कार्यों को लेकर उसका तबादला कर दिया गया था.

Also Read: झारखंड में मां की ममता शर्मसार, कुत्तों ने नवजात की नोंच-नोंचकर ले ली जान

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel