बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में बुधवार को सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कंपनी के विभिन्न विभागों व क्षेत्रों से सेवानिवृत्त होने वाले आठ अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. सेवानिवृत्त होने वालों में छह अधिकारी सरोज कुमार पाण्डेय (जीएम, मानव संसाधन), अवधेश कुमार (मुख्य प्रबंधक, खनन), डॉ अमिता बागची (सीएमओ), प्रमोद कुमार झा (वरीय प्रबंधक, खनन), एसके नकीब अंसारी (मुख्य प्रबंधक, सर्वेक्षण) व प्रबीर कुमार पॉल (उप प्रबंधक, खनन) व दो कर्मचारी वकील ठाकुर (कार्यालय अधीक्षक) व मंजू देवी (सामान्य सहायक) को सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता बीसीसीएल के निदेशक मुरलीकृष्ण रमैया (मानव संसाधन) ने की. उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों को अंगवस्त्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. श्री रमैया ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे ये कर्मी हमारे केवल सहकर्मी नहीं, बल्कि बीसीसीएल परिवार की मजबूत नींव रहे हैं. हम उनके समर्पण व योगदान को हमेशा याद रखेंगे. सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने अनुभव साझा किये. मौके पर कुमार मनोज (जीएम, मानव संसाधन), सुनील कुमार (जीएम, मानव संसाधन सीटीपी), एके सिंह (अध्यक्ष, सीएमओआइ), सुरेंद्र भूषण (उप महाप्रबंधक, प्रशासन व औद्योगिक संबंध), मनीष मिश्रा, विभागाध्यक्ष (पीएफ व पेंशन) व वरिष्ठ अधिकारी थे. संचालन उदयवीर सिंह (विभागाध्यक्ष जनसंपर्क) ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है