Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र की एएमपी कोलियरी में कार्यरत इपी मजदूर भीम महतो ( 56 ) की मौत रविवार की रात इलाज के दौरान डुमरा रीजनल अस्पताल में हो गयी. वह दुगधा नर्रा बस्ती का रहने वाला था. उनके दो पुत्र हैं. 12 जुलाई को वह सामान्य पाली में ड्यूटी के दौरान बीमार पड़ गया था. परिजन डुमरा रीजनल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इलाज के दौरान कर्मी ने रविवार की रात दम तोड़ दिया. परिजन शव लेकर जीएम कार्यालय पहुंचे. मृतक के आश्रित पुत्र को प्रोविजनल नियोजन की मांग को लेकर मजदूर धरना पर बैठ गये. प्रबंधन द्वारा प्रोविजनल नियोजन देने में असमर्थता जताने पर यूनियन प्रतिनिधियों ने कोलियरी का चक्का जाम करने का प्रयास किया.
वार्ता के बाद मिला नियोजन
जीएम पीयूष किशोर के हस्तक्षेप पर अधिकारियों ने यूनियन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की. मृतक की पत्नी गुलिया देवी के आग्रह पर उनके छोटे पुत्र नेमचंद महतो को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र जीएम द्वारा दिया गया. अन्य लाभ भी देने का आश्वासन दिया गया. उसके बाद परिजन शव लेकर लौटे.मौके पर लगनदेव यादव, जेके झा, संतोष गोराईं, एनडी पांडेय, नंदूराम दुसाध, देवानंद राजभर, प्रेमलाल रजवार, रामस्वरूप मिश्रा, वीरेंद्र प्रसाद महतो, सुशील महतो, सुरेश कुमार महतो, महेश रजक, अमरेन्द्र कुमार, एचएन प्रसाद गांधी, मुखिया नारायण महतो, निर्मल महतो, ढुल्लू महतो, अर्जुन पासवान, मोहन रविदास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है