25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News:अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रही बीसीसीएल की महिला समितियां : पी विमला

दीक्षा महिला मंडल बीसीसीएल की ओर से ‘बैसाखी समारोह-2025’ का आयोजन किया गया. इसमें सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ समिति के वार्षिक समाजसेव कार्यों की समीक्षा की गयी.

धनबाद.

बीसीसीएल की अग्रणी सामाजिक संस्था दीक्षा महिला मंडल ने बुधवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन में ‘बैसाखी समारोह 2025’ के अंतर्गत ‘सितारे जमी पर’ कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ वार्षिक समाजसेवी कार्यों की समीक्षा की और भावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सह कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद की पत्नी सह कोल इंडिया महिला समिति की अध्यक्ष पी विमला प्रसाद व विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पी विमला प्रसाद ने दीक्षा महिला मंडल के समर्पण, संगठनात्मक दक्षता व सामुदायिक सेवा में योगदान की सराहना की. कहा कि बीसीसीएल की महिला समितियां कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रही है. इस दौरान बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने मुख्य अतिथि समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान निदेशक (मानव संसाधन) मुरलीकृष्ण रमैया भी उपस्थित रहे. मौके पर विशिष्ट अतिथि कोल इंडिया के अन्य निदेशकों की पत्नी रेणुका वर्मा, रिंकी नंदा, अर्चना चौधरी, नंदिनी त्रिपाठी, निधि अग्रवाल, श्रीपर्णा घटक, नीरजा श्रीवास्तव व रीता मिश्रा आदि उपस्थित थी. वहीं दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता, उपाध्यक्ष पूर्विता रमैया, नमिता सहाय, रंजना सिंह व अर्चना अग्रवाल एवं नेहा दास के साथ कंपनी के सभी क्षेत्रों में संचालित 14 समितियों की अध्यक्ष व सदस्य शामिल थीं.

नि:स्वार्थ सेवा कर रही है बीसीसीएल की महिला समितियां : मिली दत्ता

मिली दत्ता ने कहा कि दीक्षा महिला मंडल कीसभी समितियां अपने क्षेत्र में नि:स्वार्थ सेवा और सामुदायिक सहयोग की मिसाल कायम कर रही है. समिति ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण, आपदा राहत और सामाजिक जागरूकता आदि क्षेत्रों में निरंतर काम कर रही है.

दीपा झा बनी स्टार ऑफ द ईयर

कार्यक्रम में स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड्स के जरिये सामाजिक गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मियों एवं सदस्यों को सम्मानित किया गया. दीपा झा को स्टार ऑफ द ईयर चुना गया. आयोजन में आंचल, आकांक्षा, आशा किरण, कर्तव्य, त्रिशक्ति, दृष्टि, प्रगति, प्रज्ज्वला, प्रेरणा, मुस्कान, संकल्प, संस्कृति, समर्पण और सुरभि महिला समितियों की सदस्य भी सक्रिय रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel