Dhanbad News : माले व बीसीकेयू ने गोलकडीह लोडिंग प्वाइंट के मजदूरों के रोजगार को लेकर शुक्रवार को कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. माले के जिला सचिव बिंदा पासवान ने कहा कि बस्ताकोला क्षेत्र के केओसीपी की विभागीय परियोजना का कोयला की ग्रेडिंग में हेराफेरी होने की वजह से कोई डीओ नहीं लगा रहा है. फलत: गोलकडीह लोडिंग प्वाइंट के 600 ट्रक लोडर भुखमरी के कगार पर हैं. इसे लेकर भाकपा माले के साथ केओसीपी के परियोजना पदाधिकारी देवेंद्र सिंह की गोलकडीह कार्यालय में वार्ता हुई. कोई सहमति नहीं बनने से वार्ता विफल हो गयी. समाचार लिखे जाने तक ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप था. वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ देवेंद्र सिंह, प्रतीक झा और संगठन की ओर से माले जिला के सचिव के अलावे सपन पासवान, राजेंद्र पासवान, कामता पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है