Dhanbad News: इसीएल मुगमा क्षेत्र के बड़मुड़ी ओसीपी में चोरी की बढ़ती घटना के विरोध में बीसीकेयू के बैनर तले मजदूरों ने सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए उत्पादन, ट्रांसपोर्टिंग व ट्रक लोडिंग ठप कर दी है. प्रबंधन द्वारा फोन के माध्यम से बीसीकेयू नेता से खदान चालू करने का आग्रह किया जा रहा है, लेकिन आंदोलनरत नेता मानने को तैयार नहीं हैं. यूनियन नेता रामजी यादव ने कहा कि प्रबंधन की ओर से जब तक कोलियरी परिसर में चोरी रोकने की पुख्ता व्यवस्था नहीं होती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. यूनियन नेता व अन्य मजदूरों ने बताया कि बड़मुड़ी कोलियरी मुगमा क्षेत्र की शान है, जो डिपार्टमेंट स्तर पर संचालित होता है.
लगातार हो रहा है उत्पादन प्रभावित
बताया कि उत्पादित कोयला व डीजल की लगातार चोरी होने से उत्पादन प्रभावित होता है, लेकिन अब स्थिति यह है कि परिसर में खड़ी उत्पादन में लगी मशीन व डंपर से पार्ट्स पुर्जा तक खोल लिया जा रहा है. मशीन व डंपर का पार्ट्स खोलने से उत्पादन सीधे तौर पर प्रभावित हो रहा है. क्षेत्रीय प्रबंधन चोरी रोक पाने में पूरी तरह से विफल है. इस संबंध में कोलियरी अभिकर्ता दिलीप राय से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है